बस्ती (उप्र): बस्ती जिले के नगर बाजार में एक ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि कृष्ण मणि निषाद (22) शनिवार देर रात अपनी पत्नी को लालगंज थाना क्षेत्र के कछुआडे गांव स्थित अपनी ससुराल छोड़ने गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लौटते समय कलवारी रोड पर नगर थाने के अक्सडा निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास उनकी कार की एक ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में कृष्ण मणि के अलावा कार में बैठे राहुल निषाद (21) और सचिन निषाद (21) की मौत हो गई. तीनों एक ही परिवार के सदस्य बताए जाते हैं.



हादसा इतना भीषण था कि दो शव कार की बॉडी काटकर बाहर निकाले गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.