नई दिल्ली: राशन कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी मदद से न केवल गरीबों को सस्ते में राशन मिल जाता है, बल्कि ये कई सरकारी योजनाओं को लेने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आप राशन कार्ड में अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम कैसे जोड़ सकते हैं? कई बार लोगों को राशन कार्ड में नाम जुड़वाने (how to add name in ration card online) में काफी मुश्किल होती है. नीचे दी गई जानकारी की मदद से आप राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम दर्ज करा सकते हैं-  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लागू हो गई वन नेशन वन कार्ड योजना
भारत सरकार ने अब पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लागू कर दिया है. इस योजना के बाद आप ऑनलाइन भी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं और सरकारी योजना का पूरा फायदा ले सकते हैं.


इन डॉक्यूमेंट्स के जरिए राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वा सकते हैं


घर में शादी के बाद आई बहु का नाम जुड़वाने के लिए


  • महिला का आधार कार्ड

  • मैरिज सर्टिफिकेट (शादी का प्रमाणपत्र)

  • पति का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों)

  • पहले माता-पिता के घर में जो राशन कार्ड था उसमें से नाम हटाने का प्रमाण पत्र


बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए


  • घर के मुखिया का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों)

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

  • बच्चे के माता पिता दोनों का आधार कार्ड


ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए जुड़वाएं नाम


  1. सबसे पहले आपको अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा.

  2. यहां यूपी (https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx) की साइट का लिंक दिया गया है.

  3. अब आपको लॉगइन आईडी बनानी होगी, अगर पहले से लोगों आईडी है तो उससे लॉग इन कर लें.

  4. होम पेज पर, नए सदस्य का नाम जोड़े विकल्प दिखाई देगा. 

  5. इस पर क्लिक करके, न्यू फॉर्म ओपन हो जाएगा.

  6. यहां अपने परिवार के नए सदस्य की सभी जानकारी को सही-सही भरें.

  7. फॉर्म के साथ आपको जरुरी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी. 

  8. फॉर्म सब्मिट के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसके द्वारा आप इसी पोर्टल में अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते है.

  9. फॉर्म और दस्तावेज को अधिकारी चेक करेंगे. अगर सब सही रहा तो आपके फॉर्म को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा और पोस्ट के जरिए राशन कार्ड आपके घर पहुंचा दिया जाएगा.


राशन में नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया –


  1. आपको अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति केंद्र में जाना होगा.

  2. अब बताए गए सभी डॉक्यूमेंट को साथ लेकर जाएं.

  3. वहां आपको नए सदस्य का नाम जुड़वाने वाला फॉर्म लेना होगा.

  4. फॉर्म में सभी डिटेल जानकारी को फिल करें.

  5. दस्तावेज के साथ फॉर्म को विभाग में जमा कर दें. 

  6. आपको यहां कुछ आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

  7. फॉर्म जमा होने के बाद अधिकारी आपको एक रिसिप्ट देंगे, जिसे संभाल कर रखें. 

  8. इस रिसिप्ट के जरिए आप ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

  9. अधिकारी आपके फॉर्म की जांच करेंगें और डॉक्यूमेंट का सत्यापन के बाद आपका राशन आपको मिल जाएगा.


WATCH LIVE TV