एंबुलेंस की कमी से बेटा मजबूर, पिता के शव को कार की छत पर बांधकर लाया श्मशान, भावुक हुए लोग
बहुत कोशिशों और इंतजार के बाद भी जब एंबुलेंस का इंतजाम नहीं हुआ तो मोहित को अपने पिता का शव गाड़ी की छत पर बांधना पड़ा, ताकि मोक्षधाम ले जाकर दाह संस्कार किया जा सके.
आगरा: कोरोना का कहर इस तरह बढ़ता जा रहा है कि रोज ही दिल को झकझोर देने वाली खबरें सामने आ रही हैं. लोगों को अपनों का अंतिम संस्कार करने की जगह नहीं मिल रही. 6-7 घंटे लाइन में खड़े होने के बाद शवों को मुखाग्नि दी जा रही है. इतना ही नहीं, इस महामारी के बीच शव को मरघट तक ले जाने का साधन तक नहीं मिल रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर यूपी के आगरा से देखने को मिल रही है, जिसे देख लोगों की आंखें नम हो गईं.
ये भी पढ़ें: डेढ़ साल के कोरोना पॉजिटिव मासूम ने मां-बाप को दी मुखाग्नि, नजारा देख लोगों की भर आईं आंखें
कार की छत पर बांधकर ले गया पिता का शव
मामला जयपुर हाउस का है. आगरा में एंबुलेंस की कमी की वजह से बीते शनिवार बेटे मोहित को समझ नहीं आया कि पिता के शव को श्मशान तक कैसे ले जाएं. बहुत कोशिशों और इंतजार के बाद भी जब एंबुलेंस का इंतजाम नहीं हुआ तो मोहित को अपने पिता का शव गाड़ी की छत पर बांधना पड़ा, ताकि मोक्षधाम ले जाकर दाह संस्कार किया जा सके. यह नजारा ही कुछ ऐसा था कि देखकर श्मशान में मौजूद लोगों की आंखें भर आईं. घंटों लाइन में लगे रहने के बाद जब समय आया तो, बेटे ने पिता के शव को कार से नीचे उतारा और फिर मुखाग्नि दी.
Viral Video: देखें नन्हा सा हाथी घुस गया टब में, कैसे झूम-झूमकर नहा रहा
लगातार जल रहे श्मशान पर शव
जानकारी के मुताबिक, आगरा के ताजगंज श्मशान में 20 घंटे लगातार चिमनियां चलती जा रही हैं. रोजाना यहां कम से कम 50 शव अंतिम संस्कार के लिए आते हैं. हालत ये हो गई कि शाम तक दाह संस्कार के लिए 6 घंटे की वेटिंग हो हो जाती है.
Viral Video: इंसानों की कुश्ती बहुत देखी होगी, अब देखिए Cat Wrestling
आगरा कोरोना अपडेट
आगरा कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से चिंताजनक स्थिति में है. हालांकि, एक अच्छी खबर ये भी है कि स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बता दें, बीते रविवार ही शहर में 437 केस आए थे. 25 अप्रैल की शाम तक कुल संक्रमितों की संख्या 17163 हो गई थी. वहीं एक्टिव केस 4197 के करीब हैं.
WATCH LIVE TV