Amarmani Tripathi Released : बहुचर्चित कवियत्री मधुमिता शुक्‍ला हत्‍याकांड में दोषी पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी (Amar mani Tripathi) और उनकी पत्‍नी मधुमणि त्रिपाठी (Madhu mani Tripathi) जेल से रिहा कर दिए गए हैं. खराब स्‍वास्‍थ्‍य के चलते दोनों का इलाज गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जेल से रिहा होने के बाद भी अमरमणि और उनकी पत्‍नी घर नहीं जा सकेंगे. दोनों अस्‍पताल में ही रहेंगे. दोनों की रिहाई के लिए 25-25 लाख का मुचलका भरा गया है. साथ ही 25-25 लाख का पर्सनल बांड भी भरा गया है. 25 लाख के दो मुचलके और 25-25 लाख के दो जमानतदार लगे हैं. कुल मिलाकर दोनों की रिहाई में एक करोड़ के पेपर भरे गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कवियत्री मधुमिता हत्‍याकांड में थे दोषी 
बता दें कि लखनऊ में निशातगंज स्थित पेपर मिल कॉलोनी में 9 मई 2003 को मशहूर कवियत्री मधुमिता शुक्ला की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी. उस वक्त वह 24 साल की ही थीं. हत्‍याकांड में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्‍नी मधुमणि त्रिपाठी का नाम सामने आया था. अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी इस हत्याकांड में दोषी पाए गए थे. देहरादून की सेशन कोर्ट ने उन्हें अजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. 


यह भी पढ़ें : Amanmani Tripathi: अमरमणि त्रिपाठी के बेटे की लवस्टोरी भी सुर्खियों में, बीवी के मर्डर में जा चुका है जेल


कोर्ट में दायर की थी दया याचिका 
अमरमणि और उनकी पत्नी ने जेल में अच्छा आचरण के आधार पर समयपूर्व रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में दया याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों को रिहा करने का आदेश दिया था. अदालत के आदेश के बाद रिहाई में यूपी सरकार की तरफ से देरी हो रही थी. इस देरी के खिलाफ अमरमणि की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अवमानना की याचिका दाखिल की गई थी. इसके बाद ही अमरमणि और उनकी पत्नी की रिहाई का आदेश आया है.


यह भी पढ़ें : प्यार, पॉलिटिक्स और पॉवर की फिल्मी थ्रिलर से कम नहीं अमरमणि त्रिपाठी की कहानी, बस एक गलती ले डूबी


यह भी पढ़ें : कौन थीं कवयित्री मधुमिता शुक्ला, जिन पर दिल हार बैठे थे शादीशुदा बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी


Watch: मधुमिता की 3 चुनिंदा कविताएं, जो श्रोताओं में भर देती हैं देशभक्ति का जोश- देखें Video