Rituraj Singh Passed Away: टीवी जगत के जाने माने अभिनेता ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) का निधन हो गया है. एक्टर का 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ है.अभिनेता के अचानक निधन की खबर सुनकर उनके फैंस काफी शॉक्ड हो गए हैं. टीवी जगत में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर फैंस के साथ टीवी की दिग्गज हस्तियां श्रद्धांजलि दे रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किया था कई फिल्मों और सीरियल में काम
 उन्होंने 1993 में टीवी पर प्रसारित होगी अपनी बात, ज्योति, अदालत हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट और अदालत, दीया और बाती हम जैसे कई भारतीय टीवी शो में अपनी अलग-अलग भूमिकाएं निभाई थीं. वे पिछले तीन दशक से अभिनय की दुनिया में सक्रिय थे और उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी.  ऋतुराज सिंह को आखिरी बार रूपाली गांगुली के साथ टीवी के फेमस सीरियल 'अनुपमा' में देखा गया था.


अभिनय के लिए आए मुंबई  
ऋतुराज सिंह का जन्म कोटा, राजस्थान में एक सिसौदिया राजपूत परिवार में हुआ था.  ऋतुराज सिंह का पूरा नाम ऋतुराज सिंह चंद्रावत सिसौदिया है.  उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली से पूरी की थी.  साल 1993 में मुंबई गए और अभिनय को बतौर करियर के रूप में चुना. ऋतुराज ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. वे बदरीनाथ की दुल्हनिया, सत्यमेव जयते 2 और यारियां 2 जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे. ऋतुराज सिंह ने 12 सालों तक बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप (TAG) के साथ दिल्ली में थिएटर में काम किया था. टीवी पर प्रसारित लोकप्रिय हिंदी टीवी गेम शो, तोल मोल के बोल में अभिनय किया. ऋतुराज सिंह इन दिनों टीवी के लोकप्रिय शो अनुपमा में नजर आ रहे थे. अभिनेता की अचानक निधन की खबर सुनकर टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.


UP Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से लुढ़का पारा, UP के इन इलाकों में बूंदाबांदी के साथ गिरेंगे ओले