Happy April Fool's Day 2023 Jokes, Quotes, Wishes, Messages, Status, Shayari: 1 अप्रैल का दिन दुनिया भर में अप्रैल फूल डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अलग-अलग तरीकों से दोस्तों और करीबियों को फूल (Fool) बनाकर मौज-मस्ती करते हैं. ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों या भाई-बहनों या परिवार के अन्य सदस्यों से दूर हैं तो इन फनी मैसेजेस को भेजकर उनके साथ प्रैंक कर सकते हैं. ये मजेदार मैसेज उनके चेहरे पर मुस्कान भी ला सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीचे दिए गए मैसेजेस को भेजकर जरूर कहें हैप्पी अप्रैल फूल डे. 


1. खुश तो बहुत होगे तुम,
बात ही कुछ ऐसी है,
एक अप्रैल जो आ रहा है,
दिल में गुदगुदी सी हो रही होगी,
और क्यों न हो, साल में एक ही तो दिन आता है,
जो होता है सिर्फ तुम्हारे नाम...
हैप्पी अप्रैल फूल डे


2. चांद तारों को देख कर कुछ याद आया,  
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,  
दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया. 
Happy April Fool's Day


3. एक पागल था,
बिल्कुल पागल था,
एकदम पागल था,
पागलों का पागल था,
लेकिन घबराओ नहीं,
आपके सामने कुछ भी नहीं था...
हैप्पी अप्रैल फूल डे


4. जब तुम आईने के पास जाते हो तो  
आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल  
जब तुम आईने से दूर जाते हो तो  
आईना कहता है अप्रैल फूल, अप्रैल फूल!!
Happy April Fool's Day


5. पृथ्वी घूमना बंद कर सकती है,
पंछी उड़ना बंद कर सकते हैं, 
मोमबत्तियां पिघलना बंद कर सकती हैं 
दिल धड़कना बंद कर सकते हैं 
लेकिन...  
आपका दिमाग कभी काम करना शुरू नहीं करेगा.  
Happy April Fool's Day


6. तुझे रब ने बनाया कितना सोना,
जी करे देखता रहूं,
तुझे अप्रैल फूल बनाऊं
और खिल-खिलाकर हंसता रहूं
हैप्पी अप्रैल फूल डे 2023


7. इंसानों का प्यार करना,
गायों का घास चरना ये तो आम बात है,
लेकिन बंदर स्टेटस पढ़े ये तो है Incredible.
अभी भी पढ़ रहा है कमाल है... 
Happy April Fool's Day


8. आपकी तारीफ क्या करूं
आप तो ICE की तरह कूल हैं
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है
अब नाराज मत होना क्योंकि
आज अप्रैल फूल है
Happy April Fool's Day 


9. अबे खजूर, Zoo से भागे हुए लंगूर
अबे सड़े हुए केले के छिलके,
चूसे हुए आम की गुठली
सर्कस के रिटायर्ड बंदर,
ऐसा किसी को नहीं बोलना चाहिये
Bad Feel होता है यार….
Happy April Fool's Day 2023


10. गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है
जैसमीन का फूल चमन में महक रहा है
और APRIL का FOOL Status पढ़ रहा है...
Happy April Fool's Day 2023


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले/शायरियां वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है. 


यह भी पढ़ें- April Fool's Day 2023: क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल डे? जानें मूर्खता का दिन मनाने की इंटरेस्टिंग स्टोरी


यह भी पढ़ें- April Fool's Day 2023 Prank Ideas: दोस्तों या भाई-बहनों से करना है प्रैंक? यहां देखें मजेदार आइडियाज और बनाएं 'अप्रैल फूल'


यह भी देखें- Watch: आज मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं बुध, जानें आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव