Asia Cup 2023 IND vs PAL Head To Head Record: एशिया कप की शुरुआत होने में कुछ ही वक्त बाकी रह गया है. हाईब्रिड मॉडल पर होने वाला यह टूर्नामेंट इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में होगा. एशिया कप में सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर होंगी. जानिए दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 सितंबर को टीम इंडिया खेलेगी पहला मैच
भारतीय टीम एशिया कप का पहला मैच 2 सितंबर को खेलेगी. जहां टीम का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. दोनों टीमों की भिड़ंत श्रीलंका के कैंडी मैदान पर होगी. इसके अलावा दो और मौके बन रहे हैं जब 10 सितंबर और 17 सितंबर को दोनों टीमों के बीच मैच हो सकता है. जिसमें एक मैच राउंड रॉबिन और दूसरा फाइनल शामिल है. 


कैसा है भारत-पाक का हेड टू हेट रिकॉर्ड
वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच 4 साल बाद मुकाबला होगा. इससे पहले दोनों टीमें 2019 वर्ल्डकप में आमने-सामने आई थीं. एशिया कप में दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक कुल 13 बार दोनों टीमों की भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें 7 मुकाबले भारत के खाते में गए हैं जबकि 5 में पाक टीम ने जीत दर्ज की है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा. कैंडी में दोनों टीमों के बीच अब तक कोई वनडे नहीं खेला गया है. 


भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी , मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैक-अप कीपर) शामिल किये गए हैं. 


टूर्नामेंट में होंगे कुल 13 मैच
एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. 30 अगस्त 2023 से शुरू हो रहे टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर 2023 को खेला जाएगा. एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल है. इन सभी को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान ग्रुप बी में शामिल हैं.