Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 25 दिसंबर से 15 मार्च तक चलेगा भंडारा, भक्तों के लिए नि:शुल्क भोजन और आवास की होगी सुविधा
Ayodhya Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या में तैयारियां चल रही है. इसी बीच भक्तों के लिए खुशखबरी है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में अयोध्या में तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटा है. इसी बीच खबर है कि 25 दिसंबर से 15 मार्च तक चलेगा भंडारे का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम भक्तों को भोजन कराएगा. इसके लिए पूरी अयोध्या में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
देशभर से भेजे जा रहे अनाज और मसाले
भंडारे के भव्य आयोजन के लिए देशभर से राम भक्त अनाज और मसाले भेज रहे हैं. असम से चायपत्ती, तेजपत्ता, दालचीनी, काली मिर्च, अदरक की पहले खेप आई थी. दूसरे खेप में हरियाणा से 400 कुंतल चावल से भरा ट्रक अयोध्या पहुंचा. उत्तर प्रदेश के गोंडा से चीनी भेजी गई. इसके अलावा अन्य जनपदों से भी खाद्य सामग्री भेजी जा रही है. रामसेवक पुरम में सामानों के लिए केंद्रीय भंडारगृह बनाया गया है. अलग-अलग स्थान से आ रहे खाद्य सामग्री को सुरक्षित रखा जा रहा है.
भक्तों के लिए नि:शुल्क भोजन और आवास की होगी सुविधा
केंद्रीय भंडारगृह प्रभारी दिवाकर ने बताया कि भंडारे में लगने वाले सामानों की खेप पहुंचने लगी है. विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा भंडारा चलाया जाएगा. अलग-अलग क्षेत्र से कार्यकर्ताओं की फौज अयोध्या पहुंच रही है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने पहले से भंडारा शुरू होगा, जो मार्च तक चलेगा. करीब ढाई महीने तक चलने वाले भंडारे में श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट भक्तों को नि:शुल्क भोजन और आवास की सुविधा मुहैया कराएगा.
यहां देखें 17-22 जनवरी तक क्या-क्या होगा?
17 जनवरी को रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभा यात्रा निकालकर राम जन्म भूमि परिसर में स्थापित की जाएगी. उसके बाद 18 जनवरी से पूजन ,अर्चन अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कर अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी. 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में दिन 12:20 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 12:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी रामलला की पहली आरती उतारेंगे.
काशी से अयोध्या 40 मिनट में, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामभक्तों को बड़ा तोहफा