मनोज चतुर्वेदी/बलिया: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में अतीक अहमद (Atique Ahmed) का नाम सामने आया है. जिसके बाद योगी सरकार (Yogi Government Action) माफिया के परिवार और करीबियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इस मामले से जुड़ी जांच के लिए गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को यूपी लाया जा सकता है. इस बात से माफिया डरा हुआ है. अतीक को आशंका है कि उसका एनकाउंटर हो सकता है. इसी बीच बीजेपी सांसद रविंद्र कुशवाहा (BJP MP Ravindra Kushwaha) ने भी बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होंने माफिया की गाड़ी पलटने की बात कही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कभी भी पलट सकती है गाड़ी: बीजेपी सांसद 
बीजेपी सांसद रविंद्र कुशवाहा ने उपेश पाल हत्याकांड में हो रही कार्रवाई के सवाल पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने 2017 में ही संकल्प लिया था कि अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे. यूपी में आपराधिक घटना पर सरकार ने किस तरीके से एक्शन लिया है यह सभी ने देखा है. जो भी अपराधी बचे हुए हैं, योगी सरकार ने उन्हें सही जगह पर पहुंचाने का संकल्प लिया है. उसी पर काम किया जा रहा है. वहीं, गाड़ी पलटने के सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि गाड़ी तो पलट सकती है, इसमें दिक्कत क्या है. जब सुरक्षाकर्मियों पर हमला होगा. उनकी गाड़ी पलट सकती है तो ऐसा अपराधियों के साथ भी हो सकता है. आपको बता दें कि अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में जान का खतरा बताते हुए अर्जी दी है. साथ ही यूपी पुलिस को ना सौंपने की मांग की है. 


"अतीक का योगी सरकार से डरना अच्छा है"
वहीं अतीक अहमद के यूपी में आने के डर को सही बताते हुए कहा बीजेपी सांसद ने कहा कि मुख्तार अंसारी भी यूपी नहीं आना चाहते थे, लेकिन योगी सरकार उन्हें पकड़कर यहां ले आयी. इसी तरह अगर अतीक अहमद को भी डर लग रहा है तो अच्छी बात है. गुंडे-माफिया के अंदर सरकार और पुलिस का डर होना चाहिए. जिसने लोगों को डराया. उनकी जमीन पर कब्जा किया. लोगों को हत्या करवाई, ऐसे लोगों को योगी-मोदी सरकार से डरना ही चाहिए. यह डर अच्छा है. 


"अतीक की गाड़ी पलट जाए तो आश्चर्य नहीं"
गौरतलब है कि बीते दिन ही कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने भी गाड़ी पलटने का जिक्र किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे यूपी सरकार पर हमला है. याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांत का क्या होगा? यह बताने की आवश्यकता नहीं है. अब अगर गाड़ी अतीक की भी पलट जाए तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा. गौरतलब है कि इसके पहले विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कह चुके हैं कि माफिया को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें- Prayagraj Shootout: प्रयागराज घटना में शहीद सिपाही राघवेंद्र को लखनऊ पुलिस लाइन में दी गई सलामी


यह भी पढ़ें- अतीक अहमद के करीबी के समर्थन में उतरे BJP नेता, सफदर अली को कहा साफ छवि वाला व्यक्ति​


WATCH: अतीक अहमद के करीबियों पर शिकंजा तेज, जफर अहमद के बाद सफदर अली के घर पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी