Bank Holidays List in December: साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने में 10 दिन बाकी रह गए हैं. जिसमें बैंक हड़ताल और बैंक अवकाश को लेकर अलग-अलग राज्यों के बैंक बंद रह सकते हैं. दिसंबर में साप्ताहिक अवकाश को मिलाकर कुल 11 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है. जबकि बैंक यूनियन ने दिसंबर में 6 दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूनियन ने किया हड़ताल का ऐलान
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने 4 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच में अलग-अलग दिन और जगहों पर बैंक हड़ताल करने का ऐलान किया है. इससे बैंकों में कामकाज प्रभावित रह सकता है. इसमें 4 दिसंबर को पीएनबी, एसबीआई और पंजाब एंड सिंध बैंक, 5 दिसंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया, 6 दिसंबर- केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑ‍फ इंडिया, 7 दिसंबर- इंडियन बैंक और यूको बैंक, 8 दिसंबर- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र, 11 दिसंबर- प्राइवेट बैंकों की हड़ताल का शेड्यूल है. 


हड़ताल का शेड्यूल
4 दिसंबर को पीएनबी, एसबीआई और पंजाब एंड सिंध बैंक
5 दिसंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया
6 दिसंबर- केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑ‍फ इंडिया
7 दिसंबर- इंडियन बैंक और यूको बैंक
8 दिसंबर- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र
11 दिसंबर- प्राइवेट बैंकों की हड़ताल का शेड्यूल है. 


 


 


RBI की लिस्ट के मुताबिक दिसंबर में इतने दिन रहेंगे बंद
1 दिसंबर - राज्य उद्घाटन दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस
3 दिसंबर - रविवार साप्ताहिक छुट्टी 
4 दिसंबर- सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व
9  दिसंबर - दूसरा शनिवार (साप्ताहिक छुट्टी) 
10 दिसंबर - रविवार
12 दिसंबर - पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा
13 दिसंबर - लोसूंग/नामसूंग
14 दिसंबर - लोसूंग/नामसूंग
17 दिसंबर - रविवार
18 दिसंबर  - यू सोसो थाम की पुण्यतिथि
19 दिसंबर- गोवा मुक्ति दिवस
23 दिसंबर - दूसरा शनिवार
24 दिसंबर - रविवार
25 दिसंबर - क्रिसमस
26 दिसंबर - क्रिसमस उत्सव
27 दिसंबर - क्रिसमस
30 दिसंबर - यू किआंग नांगबाह
31 दिसंबर - रविवार


ऑनलाइन निपटा सकते हैं काम
नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के चलते आप बैंक से जुड़े ज्यादातर काम को घर बैठे निपटा सकते हैं. इसके अलावा ट्रांजैक्शन के लिए आप यूपीआई और एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.