Bank Holidays List in December: साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर को खत्म होने में अब 10 दिन ही बाकी रह गए हैं.  क्रिसमस के साथ ही नए साल के जश्न की भी तैयारियों में लोग जुट गए हैं. ऐसे में अगर आपका भी अगले हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आपको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लेना बेहद जरूरी है. क्रिसमस और न्यू ईयर के चलते बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. आइए जानते हैं कि कब-कब और कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 दिसंबर को दूसरा शनिवार है, इसके चलते बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा. जबकि 24 दिसंबर को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे.इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक क्रिसमस के चलते अलग-अलग राज्यों में 25, 26 और 27 दिसंबर को बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसके बाद 28 और 29 दिसंबर को बैंक खुलेंगे. फिर 30 दिसंबर को यू किआंग नांगबाह, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 31 दिसंबर को रविवार यानी साप्ताहिक अवकाश है, इसलिए बैंक क्लोज रहेंगे. ध्यान रहे आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट में विभिन्न राज्यों में पड़ने वाले त्योहारों और पर्वों के आधार अलग-अलग हो सकते हैं. 


ऑनलाइन निपटा सकते हैं काम
छुट्टियों के दौरान भी आप नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के चलते आप बैंक से जुड़े ज्यादातर काम को घर बैठे निपटा सकते हैं. इसके अलावा ट्रांजैक्शन के लिए आप यूपीआई और एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.


देखें कब-कब बैंक रहेंगे बंद
23 दिसंबर - दूसरा शनिवार
24 दिसंबर - रविवार
25 दिसंबर - क्रिसमस, सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
26 दिसंबर - क्रिसमस उत्सव, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर - क्रिसमस, अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
30 दिसंबर - यू किआंग नांगबाह, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे. 
31 दिसंबर - रविवार