Noida News: नोएडा से कर पाएंगे प्रयागराज और अयोध्या की सीधी यात्रा, ट्रेन से भी कम है किराया
Prayagraj News: नोएडा से संगम नगरी प्रयागराज जाना चाहते हैं या फिर रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या या फिर आजमगढ़ जाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. दरअसल, अब इन तीन शहर की यात्रा पर जाने के लिए आपको सीधी बस सेवा मुहैया कराई जाएगी.
प्रयागराज: अगर आप नोएडा से अपनी यात्रा शुरू कर संगम नगरी प्रयागराज घूमने जाना चाहते हैं, अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं या फिर आजमगढ़ जाना चाहते हैं तो आपके लिए सीधी बस सेवा की व्यवस्था की गई है. अब इन तीन शहर की यात्रा पर जाने के लिए ऐसे यात्रियों को सीधी बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है. नोएडा के मोरना बस अड्डे से इन शहरों के लिए बस मिल जाएगी जिसके ऑनलाइन टिकट भी उपलब्ध होगी.
राजस्व में इजाफा
नोएडा से प्रयागराज अयोध्या आजमगढ़ जाने वाली सीधी बस सेवा को आने वाले 26 अगस्त से शुरू किया जाना था लेकिन मंगलवार से ही इन बसों को यात्रियों के लिए संचालित किया जाने लगा है. जो बस आजमगढ़ के लिए जाएगी वो लखनऊ और अयोध्या से होकर ही जाएगी और प्रयागराज जाने वाली बस औरैया से होते हुए प्रयागराज को प्रस्थान कर जाएगी. यात्री इन बसों के जरिए सीधी बस यात्रा इन शहरों में तो करेंगे ही इसके साथ लंबी दूरी होने से डिपो के राजस्व में इजाफा भी होगा.
समय और किराया
नोएडा से निकली बस अयोध्या और आजमगढ़ जाने के लिए शाम के 4 बजे रवाना होगी. इस बस की रवानगी मोरना बस अड्डे से की जाएगी. आजमगढ़ से नोएडा आने वाली बस दोपहर के 2 बजे आजमगढ़ बस अड्डे से खुलेगी. नोएडा से अयोध्या तक यात्री को 1015 रुपए व आजमगढ़ के लिए 1236 रुपये किराए के तौर पर चुकाना होगा. वहीं नोएडा से प्रयागराज को जाने वाली बस सुबह के 7:30 बजे खुलेगी और प्रयागराज से नोएडा आती बस को सुबह 6 बजे रवाना कराया जाएगा. नोएडा से प्रयागराज तक के सफर के लिए यात्रियों को 1089 रुपए चुकाने होगे.
और पढ़ें- UP Weather News: यूपी में फिर चल पड़ा है बारिश का दौर, अगले 5 दिनों तक इन 17 जिलों में अलर्ट जारी