CBSE Board 12th Toppers List: सीबीएसई ने जारी नहीं की 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट, जानें इसके पीछे की वजह
CBSE Board 12th Toppers List: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. बोर्ड ने टॉपर्स के नाम नहीं जारी किए हैं.
CBSE Class 12th Topper List: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी हो गए हैं. 12वीं का रिजल्ट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर विजिट कर देख सकते हैं. सीबीएसई के 12वीं में 87.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं. हालांकि, सीबीएसई की ओर से आधिकारिक तौर पर टॉपर्स की सूची नहीं जारी की गई है और न ही कोई मेरिट लिस्ट जारी की गई है. सीबीएसई के मुताबिक, छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड कोई मेरिट सूची घोषित नहीं करता है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं करता है.
क्षेत्रवार प्रतिशत (REGION WISE %)
त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है.
बेंगलूरू- 98.64 फीसदी
चेन्नई - 97.40 फीसदी
दिल्ली वेस्ट - 93.24 फीसदी
चंडीगढ़ - 91.84 फीसदी
दिल्ली ईस्ट - 91.5 फीसदी
अजमेर - 89.27 फीसदी
पुणे - 87.28 फीसदी
पंचकूला - 86.93 फीसदी
पटना - 85.47 फीसदी
ऐसे देख पाएंगे सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 (CBSE 12th Result 2023)
1. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थी को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा.
2. यहां जनरेट हुए सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. इसके बाद आपको रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और डेट ऑफ बर्थ कोड दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
4. इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट अपने पास रख सकते हैं.
यहां भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट
सीबीएसई 12वीं परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा SMS, डिजिलॉकर और उमंग एप के जरिए भी चेक किया जा सकता है. इसके लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की जरूरत होगी. एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को cbse12<स्पेस>रोल नंबर<स्पेस>स्कूल नंबर<स्पेस>सेंटर नंबर टाइप करके 7738299899 पर भेजना होगा. एग्जाम में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33% लाना जरूरी है.
इतने परीक्षार्थी हुए थे शामिल
इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की 12वीं की परीक्षा 14 फरवरी, 2023 को शुरू हुई थी, जो 5 अप्रैल, 2023 तक चली थी. इस साल सीबीएसई बोर्ड में कुल 38,83,710 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 16,96,770 परीक्षार्थी 12वीं और 21,86,940 स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं के थे.
CBSE Board Results 2023: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट
WATCH: CBSE 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां देख सकते हैं अपने परिणाम