Chennai Super Kings Players List For IPL 2024: आगामी 2024 सीजन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में खत्म हुई. इस ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने कई स्मार्ट मूव चले.  इस बार भी हमेशा की तरह टीम ने कमाल की खरीददारी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPLआईपीएल ऑक्शन 2024 में खरीदे 6 खिलाड़ी
शार्दुल ठाकुर (4 करोड़), रचिन रविंद्र (1.80 करोड़), डेरिल मिचेल (14 करोड़), समीर रिजवी (8.40 करोड़),अरावेली अवनीश (20 लाख). मुस्तिफिजुर रहमान (2 करोड़) 


19 रिटेन किए हुए खिलाड़ी
अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर,  महीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा,मोईन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे,  तुषार देशपांडे,सिमरजीत सिंह.


CSK आईपीएल 2024 का स्क्वाड
एमएस धोनी (कप्तान),मोइन अली,दीपक चाहर,डेवोन कॉन्वे,रुतुराज गायकवाड़,राजवर्धन हंगरगेकर,तुषार देशपांडे,शिवम दुबे,रविंद्र जडेजा,मथीशा पथिराना,अजिंक्य रहाणे,अजय मंडल,मुकेश चौधरी,शेख रशीद,मिशेल सेंटनर,सिमरजीत सिंह,निशांत सिंधु,प्रशांत सोलंकी,महेश तीक्ष्णा, रचिन रविंद्र,शार्दुल ठाकुर,डेरिल मिशेल,मुस्तफिजुर रहमान,अवनीश राव अरावली,समीर रिजवी.


 


 


शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर की CSK में वापसी हुई है.  4 करोड़ रुपये मिले. शार्दुल ठाकुर भारत की वर्ल्ड कप टीम में हिस्सा रहे. उन्होंने कुछ शुरुआती मैच खेले, लेकिन वो खास छाप नहीं छोड़ पाए. 


CSK में शामिल हुए रचिन रवींद्र
चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रवींद्र को सिर्फ 1 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा. रवींद्र ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने दो शतकों के साथ 500 से ज्यादा रन विश्व कप में बनाए. 


धोनी की टीम में डैरिल मिचेल 
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को लेकर जमकर लड़ाई हुई. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स दोनों उन्हें अपनी टीम में चाहते हैं. मिचेल 1 करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. पंजाब ने 11.75 करोड़ में डील फाइनल करती दिख रही थी लेकिन फिर चेन्नई बीच में आ गई और 14 करोड़ में अपने साथ उन्हें ले गई. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया के वर्ल्ड कप मैच में डैरिल मिचेल ने शानदार पारी खेली थी.


इंडियन प्रीमियर लीग 2024 काफी खास होने वाला है, क्योंकि ये टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. एमएस धोनी पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वो शायद आखिरी बार आईपीएल खेलते दिखाई देंगे. आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कोशिश खिताब जीतकर एमएस धोनी को बेहतरीन विदाई देने की होगी.


चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे/शार्दुल ठाकुर।


5 बार जीता है खिताब


हम चेन्नई के आईपीएल में सफर की बात करें तो ये टीम 5 बार खिताब जीत चुकी है. कोशिश यही रहेगी कि इस बार भी ट्रॉफी जीतकर एमएस धोनी को विदाई दी जाए सके. चेन्नई ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में IPL का खिताब अपने नाम किया है.


22 मार्च 2024 से शुरू हो सकता है आइपीएल


IPL का अगला सत्र 22 मार्च 2024 से शुरू हो सकता है.


IPL 2024 Auction: वर्ल्ड कप में धमाका करने वाले प्लेयर पर हुई पैसों की बारिश, देखें कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका


IPL 2024 Auction Live Update: पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, रचिन रवींद्र सस्ते में बिके