Shivaji Maharaj Jayanti 2024 Wishes and Qoutes: मराठा साम्राज्य की स्थापना करने वाले देश के महान वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की आज जन्म जयंती है. 19 फरवरी 1630 में मराठा परिवार में जन्मे छत्रपति शिवाजी की वीरगाथाएं आज इतिहास के पन्नों को स्वर्णित करता है. आज शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती है और महाराष्ट्र के साथ ही देश के लगभग सभी हिस्सों में यह दिन उत्सव है. छत्रपति शिवाजी की आज धूमधाम से जयंती मनाई जा रही है विशेषकर शिवाजी की जयंती देश के महाराष्ट्र राज्य में लोकप्रिय है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महज 15 साल की उम्र में ही शिवाजी महाराज ने पहली बार मुगलों के विरुद्ध आक्रमण किया और 16 साल की उम्र में अपना कब्जा तोरणा किले पर किया. 17 साल की उम्र में रायगढ़ व कोंडला किले को शिवाजी ने जीत लिया. शिवाजी की जयंती के अवसर पर अपने दोस्तों को बेहतरीन संदेश भेज तकते हैं और छत्रपति शिवाजी की जयंती पर शुभकामनाएं दे सकते हैं.


(Shivaji Maharaj Jayanti 2024 Wishes)
जिनकी वीरता का लोहा मुगलों ने भी माना
वीर छत्रपति शिवाजी महाराज को अनेकों नमन.
हिंदुओं की शान,
मराठा साम्राज्य का मान
शिवाजी महाराज की जयंती की ढेरों शुभकामाएं


(Shivaji Maharaj Jayanti 2024 Wishes)
हर मराठा पागल है...
भगवे का, स्वराज का, 
शिवाजी राजे का.. जय भवानी...जय शिवाजी
शिवाजी जयंती की ढेरों शुभकामनाएं


(Shivaji Maharaj Jayanti 2024 Wishes)
बिना रुके हर कठिनाई में कदम बढ़ाना,
आसान नहीं है, मातृभूमि पर शीश चढ़ाना. 
शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


(Shivaji Maharaj Jayanti 2024 Wishes)
ऐसी दौलत नहीं मिलेगी, किसी बादशाह के खज़ाने में,
जो मैंने पाई है छत्रपती के सामने शीश झुकाने में.
वीरों के वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती की बधाई..


(Shivaji Maharaj Jayanti 2024 Wishes)
देश का अभिमान शिवाजी, 
राष्ट्र की है शान शिवाजी. 
हिंदुत्व की पहचान शिवाजी,
स्वराज का दूसरा नाम शिवाजी, 
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 2024


(Shivaji Maharaj Jayanti 2024 Wishes)
शिवाजी महाराज वीरता की अमर कहानी है,
जिनकी इतिहास के पन्नों पर अमिट निशानी है.
शिवाजी महाराज की जयंती की  ढेरों शुभकामाएं