Delhi Noida Ghaziabad AIR Pollution level : दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में दिवाली के बाद से लगातार प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर तो यूपी के प्रयागराज, वाराणसी और राजधानी लखनऊ जैसे शहरों के मुकाबले दो से तीन गुना तक ज्यादा है. ग्रैप 4 के कठोर नियमों के बावजूद हवा में जहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे महीन कणों का स्तर भी बेहद खतरनाक श्रेणी में है.  राजधानी दिल्ली में एक्यूआई लेवल 386 के आसपास दर्ज किया गया है. यह बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. हालांकि रविवार सोमवार के मुकाबले थोड़ी राहत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध के बावजूद जमकर पटाखे दगाए गए थे. इस कारण दिल्ली के साथ नोएडा और गाजियाबाद में स्मॉग छाया हुआ है. 10-11 बजे तक भी धूप साफ नहीं दिख रही है. 


दिल्ली के अलग अलग इलाकों में AQI


आनंद विहार: 421
ITO: 388


मंदिर मार्ग: 387
R K PURAM: 417


लोधी रोड: 344
आईजीआई एयरपोर्ट: 403


आनंद विहार-431
आईजीआई एयरपोर्ट-410
मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम-394


एनसीआर में AQI का स्तर :


गाजियाबाद:356
गुरुग्राम:329
ग्रेटर नोएडा:311
फरीदाबाद: 365
नोएडा:335


यूपी का हाल
प्रयागराज-214
वाराणसी बीएचयू-51
कानपुर किदवई नगर-151
आगरा-87
गोरखपुर-177
लखनऊ गोमतीनगर -168
कुकरैल-126