गाजीपुर: जुबली स्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ ) का आज जन्मदिन है.  निरहुआ एक्टिंग के साथ-साथ अपने गानों के लिए भी भोजपुरी फिल्म जगत में मशहूर हैं. अपने टैलेंट के दम पर भोजपुरी सुपरस्टार के पास मौजूदा समय में सबकुछ है, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास साइकिल खरीदने तक के पैसे नहीं थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिनेश लाल यादव के पिता कुमार यादव के पास इतनी जमीन नहीं थी कि वह अपने गांव में ही रहकर परिवार का खर्च चला सकें. परिवार का खर्च चलाने के लिए कुमार यादव दिनेश लाल यादव और उनके बड़े भाई को लेकर कोलकाता के लिए निकल गए. वहां पर वे मजदूरी करने लगे. इस दौरान उनको 100 से 150 रुपए मिलते थे. उनके पिता के पास इतने पैसे नहीं बच पा रहे थे कि वह दिनेश लाल यादव को साइकिल दिला सकें.


पढ़ाई में नहीं लगता था मन
निरहुआ को बचपन से ही फिल्में देखना और गाना गाने का काफी शौक था. इसके लिए उनको मार भी पड़ती थी. लेकिन उन्होंने कभी अपने हौसले को कम नहीं होने दिया. साल  2003 उनके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आया. इसी साल दिनेश लाल यादव का एक गाना "निरहुआ सटल रहे" इतना फेमस हुआ कि लोग उनको निरहुआ के नाम से ही पहचानने लगे. इसके बाद निरहुआ लगातार सफलता की  सीढ़ियां चढ़ते गए.


निरहुआ रिक्शा वाला फिल्म से मिली अलग पहचान
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक छैला बिहारी की फिल्म 'चलत मुसाफिर मोह लियो रे' की शूटिंग 2005 में वाराणसी और इसके आस-पास के जिलों में चल रही थी . इस दौरान निरहुआ की मुलाकात उनसे हुई. उन्होंने उस समय के उभरते स्टार को इस फिल्म में गाना गाने और एक्टिंग का ऑफर दे दिया. निरहुआ इस फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर की भी भूमिका में नजर आए थे. जिसके बाद साल 2008 में आई फिल्म 'निरहुआ रिक्शा वाला' ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि 'निरहुआ रिक्शा वाला' ने दिनेश लाल की किस्मत बदल दी.


बिग-बॉस के घर में भी आए थे नजर
फिल्म 'निरहुआ रिक्शा वाला' की कामयाबी के बाद दिनेश लाल यादव के पास फिल्मों के बंपर ऑफर आने लगे. साल 2005 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले निरहुआ अब तक करीब 50 फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनके ज्यादातर फिल्मों के नाम की निरहुआ के नाम पर ही होते हैं. भोजपुरी जगत में लोहा मनवा चुके दिनेश लाल यादव बिग-बॉस के छठे सीजन में भी भाग भी लिया.


'यश भारती सम्मान अवॉर्ड' से नवाजे जा चुके हैं
 दिनेश लाल यादव को दमदार एक्टिंग के लिए लगातार तीन साल तक इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया. निरहुआ को 3 में से 2 अवॉर्ड 'बेस्ट एक्टर' कैटेगरी में मिले, जबकि एक अवॉर्ड उन्हें 'जुबली स्टार अवॉर्ड' कैटेगरी में मिला. इसके अलावा उन्हें साल 2016 में प्रदेश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'यश भारती सम्मान अवॉर्ड' से नावाज गया.


2019 में लड़ चुके हैं सांसद का चुनाव
दिनेश लाल यादव ने साल 2019 में राजनीति में एंट्री मार ली. उन्होंने लखनऊ में 27 मार्च, 2019 को योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में  भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर लिया. राजनीति में शामिल होने के बाद बीजेपी ने उन्हें सीधे लोकसभा चुनाव 2019 में आजमगढ़ से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार दिया. हालांकि, उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान निरहुआ ने चुनावी हलफनामें में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था. जिसके मुताबिक वह 5 करोड़ 93 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. हलफनामा के अनुसार निरहुआ के पास 1 करोड़ 28 लाख रुपए की चल संपत्ति और 4 करोड़ 60 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. 


WATCH LIVE TV