Bhojpuri Song: होली में निरहुआ ने किया `टीरी री री पू`, देखिए Video
इस गाने का नाम `होली में टीरी री री पू` है. गाने के नाम की तरह, बोल भी काफी अलग हैं.
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त होली के गानों की धूम मची है. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रितेश पांडेय और दिनेश लाल यादव निरहुआ लगातार नए गाने लेकर आ रहे हैं. एक बार फिर निरहुआ नया गाना लेकर आए हैं. इस गाने का नाम 'होली में टीरी री री पू' है. गाने के नाम की तरह, बोल भी काफी अलग हैं. फिलहाल ये गाना You Tube पर धमाल मचा रहा है.
अबतक मिल चुके हैं इतने व्यूज
बता दें कि गाने को एक दिन के अंदर एक मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. हालांकि, अभी तक जितने गाने होली के मौके पर रिलीज हुए हैं, उनसे ये अलग है. गाने को निरहुआ और आशीष वर्मा ने मिलकर गाया है. वहीं, म्यूजिक महिपाल भरद्वाज ने दिया है. गाने के बोल बिमल बर्मा और राणा सिंह ने मिलकर लिखा है. दरअसल, ये गाने एक किस्म का फगुआ है.
पवन सिंह और खेसारी लाल यादव से टक्कर
होली के मौके अब तक जितने गाने रिलीज हुए हैं, उनमें सबसे आगे खेसारी लाल यादव चल रहे हैं. उनके गाने 'दुई रुपया' को 100 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, उनसे पीछे पवन सिंह का गाना 'लहंगवा लस लस करता' है. इसे भी 70 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. अब देखना है कि निरहुआ का ये गाना इन दोनों को कितना टक्कर दे पाता है.
निरहुआ ये गाना भी है चर्चा का विषय
कुछ दिनों पहले होली के मौके पर निरहुआ ने एक राजनीतिक व्यंग वाला गाना 'बुरा ना मानो होली है' रिलीज किया था, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें भी उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश की थी. अब तक इस गाने को 6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
WATCH LIVE TV