क्या होता है रोड पर बनीं सफेद-पीली लाइन का मतलब, जानिए इससे जुड़ी खास बातें
सड़क से गुजरते समय अक्सर आपको उस पर अलग-अलग रंगों की बनी लाइनें देखी होंगी. कभी लाइन सीधी होती हैं, कभी इनके बीच में गैप होता है. आखिर इनका असल मतलब क्या होता है, क्यों अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल और इनके बीच गैप का इस्तेमाल किया जाता है. आपको भी ड्राइविंग करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं.
लखनऊ: सड़क से गुजरते समय अक्सर आपको उस पर अलग-अलग रंगों की बनी लाइनें देखी होंगी. कभी लाइन सीधी होती हैं, कभी इनके बीच में गैप होता है. आखिर इनका असल मतलब क्या होता है, क्यों अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल और इनके बीच गैप का इस्तेमाल किया जाता है. आपको भी ड्राइविंग करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं.
सफेद रंग की गैप (टूटी) लाइन का मतलब
सफेद रंग की टूटी लाइन वाली पट्टियों का मतलब है कि आप जिस लाइन में चल रहे हैं, उसके दूसरी तरफ लाइन को बदल सकते हैं. लेकिन आपको लाइन बदलते समय सावधानी बरतनी होगी. इसके अलावा टर्न इंडिकेटर भी देना होगा.
बिना गैप ( सीधी) वाली सफेद लाइन
वहीं, अगर आप बिना गैप वाली सफेद लाइन में चल रहे हैं तो आपको उसी में चलना होगा. आप लाइन चेंज नहीं कर सकते हैं.
सिंगल पीली लाइन का मतलब
सड़क पर पीली लाइन दिखाई देती है. इस लाइन का मतलब है कि आप जिस लाइन में हैं उसमें ओवरटेक कर सकते हैं लेकिन पीली पट्टी के दूसरी तरफ जाने की इजाजत नहीं होगी. हालांकि, अलग-अलग राज्यों में इसके अलग-अलग मतलब हैं.
गैप के साथ पीली लाइन
अगर आपको पीली लाइन टुकड़ों में दिखें तो समझिए कि आप सावधानी के साथ क्रॉस कर सकते हैं.
दो पीली लाइन एक गैप (टूटी हुई लाइन) का मतलब
सड़क पर कई बार दो पीली लाइन एक साथ देखने को मिलती हैं जिसमें एक सीधी पीली लाइन के साथ एक गैप वाली पीली लाइन होती हैं. इसका मतलब है कि अगर आप सीधी पीली लाइन की तरफ हैं तो आपको ओवरटेक नहीं कर सकते हैं. वहीं अगर टूटी पीली लाइन की तरफ गाड़ी चला रहे हैं तो आप सावधानी के साथ ओवरटेक कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV