गौरव श्रीवास्तव/इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में वैक्सीन की जागरूकता के लिए ग्रामीण इलाके में पहुंची सदर विधायक सरिता भदौरिया की टीका लगवाने की अपील पर ग्रामीण बुजुर्ग महिला घर मे टंकी के पीछे छिप गई, कई आवाज देने के बाद डरी सहमी महिला ने विधायक से कहा "हम नहीं लगवाई टीका बुखार आ जाई और हम मर जाई" बहुत समझाने के बाद भी महिला टीका लगवाने को राजी नहीं हुई.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुजुर्ग महिला के पति का कहना पत्नी डरी हुई थी और ऊपर से इतने सारे लोग आ गए इसलिए ऐसा हुआ. वहीं विधायक का कहना है कि गांव में वैक्सीन को लेकर बहुत भ्रम की स्थिति हैं. गांव में वैक्सीन को लेकर बहुत काम करना पड़ेगा. 


कैंसिल हुए 12वीं के UP Board Exams, सीएम योगी ने लगाई फैसले पर मुहर


दरअसल इटावा के इकदिल क्षेत्र के ग्राम चांदनपुर में वैक्सीन की जागरूकता के लिए भाजपा सदर विधायक सरिता भदौरिया, सीएमओ भगवान दास एसडीएम सदर सिद्धार्थ सिंह, ग्राम प्रधान के साथ गांव में टीके की जागरूकता के लिए गए हुए थे. घर-घर जाकर लोगों से टीका लगवाने के आह्वान किया जा रहा था. लेकिन गांव वालों के पास टीका ना लगवाने के कई बहाने थे.


Viral Video: कोरोना वैक्सीन से डरकर छिप गई बुजर्ग महिला, देखिए फिर क्या हुआ


हद तो तब हो गई जब एक बुजुर्ग महिला विधायक के घर पहुंचने पर घर के अंदर टंकी के पीछे छिप गई. कई आवाज लगाने पर जब बुजुर्ग महिला को बाहर बुलाया गया तो बुजुर्ग महिला ने हाथ जोड़ते हुए विधायक से कहा कि हम टीका नहीं लगाएंगे, हमें बुखार आ जाएगा और हम मर जाएंगे. बुजुर्ग महिला के इस डर का वीडियो वायरल होने के बाद जब महिला के पति से महिला के डर की जानकारी करनी मिली.


कासगंज: शादी पक्की होने पर सनकी आशिक ने गर्लफ्रेंड की रेती गर्दन, दोस्त से खुद पर करवाया हमला


महिला के पति ने बताया कि पूरे गांव में टीके को लेकर डर का माहौल है. जिसके कारण उसकी पत्नी छिप गई थी. वहीं ग्राम चंदनपुर की महिला प्रधान रेखा देवी से बात की गई तो उन्होंने भी बताया कि गांव में वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला हुआ है. इसी के चलते 12 सौ की आबादी वाले इस गांव में मात्र 40 लोगों ने ही अभी तक टीका लगवाया है. वहीं भाजपा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने भी माना कि गांव में वैक्सीनेशन को लेकर स्थिति अच्छी नहीं है और इस पर बहुत काम करने की जरूरत है. 


WATCH LIVE TV