Gautam Gambhir Left LSG, Join KKR: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने आईपीएल की लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर पद से इस्तीफा दे दिया है. गंभीर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) में वापस आ गए हैं. वह KKR के मेंटर के तौर पर शामिल हुए हैं. साल 2024 में वह इसी टीम के साथ जुड़े हुए नजर आएंगे. गौतम गंभीर ने केकेआर को दो बार (साल 2012 और 2014) में चैंपियन बनाया था. वह 2011 से 2017 तक टीम के कप्तान रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्वीट कर दी जानकारी 
गौतम गंभीर ने इसकी जानकारी एस्क (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने लिखा, मैं वापस आ गया हूं, मेरा जर्सी नंबर अब 23 है.'' कोलकाता नाइटराइडर्स ने इसकी पुष्टि की है. KKR ने गौतम गंभीर का वेलकम करते हुए लिखा, 'वेलकम बैक होम'


लखनऊ सुपर जायंट्स से दिया इस्तीफा
लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर से इस्तीफा देते हुए उन्होंने लिखा, मैं लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ अपने शानदार सफर के अंत की घोषणा करता हूं. मैं सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टाफ और हर उस शख्स का शुक्रगुजार हूं जिसने इस सफर को यादगार बनाया.''


उन्होंने आगे लिखा,  ''मैं डॉक्टर संजीव गोयनका को उनकी शानदार लीडरशिप के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा कि उन्होंने एक शानदार फ्रेंचाइजी तैयार की. मुझे यकीन है कि यह टीम भविष्य में शानदार खेल दिखाएगी और सभी लखनऊ के फैंस का सिर गर्व से ऊंचा करेगी. एलएसजी ब्रिगेड को बहुत बहुत शुभकामनाएं.''



केकेआर में वापसी पर कही ये बात 
केकेआर में वापसी करते हुए गंभीर ने लिखा, ''मैं भावुक व्यक्ति नहीं हूं और बहुत सी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं, लेकिन ये अलग है। मैं वहीं पर वापस आ गया हूं जहां से सब शुरू हुआ था. अब जब मैं एक बार फिर की बैंगनी और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं तो मेरे गले में रुंधन और दिल में आग है. मैं न केवल केकेआर में वापस आ रहा हूं बल्कि मैं सिटी ऑफ जॉय में वापस आ रहा हूं. मैं वापस आ गया हूं. मैं भूखा हूं. मैं 23वें नंबर का खिलाड़ी हूं. आमी केकेआर.''