Ghaziabad School Closed: गाजियाबाद में आज स्कूल-कॉलेज बंद, PM Modi रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगे तो ट्रैफिक रूट भी बदलेगा
Rapid Rail News: भारत की पहली रैपिड रेल की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रि के शुभ अवसर पर 20 अक्टूबर को करने जा रहे है. इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के साथ-साथ तमाम सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी से पहरा दे रहे हैं.
Rapid Rail inauguration in UP: भारत की पहली रैपिड रेल की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रि के शुभ अवसर पर 20 अक्टूबर को करने जा रहे है. इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के साथ-साथ तमाम सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी से पहरा दे रहे हैं. इसको लेकर गाजियाबाद में 20 अक्टूबर को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे और साथ ही रूट डायवर्जन भी किया गया है.
20 अक्टूबर को चलेगी ऑनलाइन कक्षाएं
रैपिडएक्स ट्रेन के उद्घाटन समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यक्रम को देखते हुए जिले के निजी स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते विभिन्न मार्गो को बंद कर रूट डायवर्ट किया गया, जिसके चलते छात्रों को आने-जाने में काफी परेशानी होगी इसी को ध्यान में रखते हुए सभी सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों को शुक्रवार को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने को कहा है। वहीं यूपी बोर्ड के सभी स्कूल खुले रहेंगे.
रहेगा रूट डायवर्ट
हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से मोहननगर होते हुए साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन और जनसभा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, थाना लिंक रोड रेडलाइट से साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन और जनसभा की ओर सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. सीआईएसएफ रोड इंदिरापुरम से साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन और जनसभा की तरफ जनसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर सभी तरह के वाहनों के आने-जाने पर रोक रहेगा. इसी तरह सौर उर्जा मार्ग से साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन और जनसभा की ओर जनसभा में आने वाले वाहनों को छोडकर सभी तरह के वाहनों पर रोक रहेगा.
भारी वाहनों पर रहेगी रोक
लालकुआं से सीमापुरी के बीच दोनों लेन पर सभी तरह के भारी और हल्के वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगा. लोनी से भोपुरा, हिंडन गोलचक्कर, नागद्वार से राजनगर एक्सटेंशन की तरफ और एएलटी चौराहे से राजनगर एक्सटेंशन से रोटरी गोलचक्कर, नागद्वार होते हुए भोपुरा से लोनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों प्रतिबंधित रहेंगे. मेरठ से गाजियाबाद की तरफ आने वाले सभी तरह वाहन दुहाई पेरिफेरल से गाजियाबाद की तरफ नहीं जा सकेंगे. सिद्धार्थ विहार रेडलाइट से मेरठ तिराहे की ओर सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी.
हापुड़, बुलंदशहर, नोएडा की तरफ से आने वाली बसें विजयनगर, सीआईएसएफ रोड, इंदिरापुरम, कनावनी पुलिया से पार्किंग संख्या-7 और पार्किंग संख्या-8 में खड़ी होंगी। कार तथा अन्य हल्के वाहन पार्किंग संख्या-6 में खड़े होंगे.
नोएडा, वसुंधरा, वैशाली की तरफ से आने वाली बसें गौर ग्रीन से कनावनी होते हुए बुद्धचौक के पास पार्किंग संख्या-7 और 8 में खड़े होंगीं। हल्के वाहन पार्किंग संख्या-6 में खड़े होंगे.
गाजियाबाद शहर की ओर से आने वाले छोटे वाहन, कार आदि हिंडन पुल से होते हुए मेवाड़ चौक से पहले बनाई कृष्णा अपार्टमेंट की बराबर में बनाई पार्किंग संख्या-10 तथा अमिटी इंटरनेशनल स्कूल स्कूल में बनाई पार्किंग संख्या-9 में खड़े होंगे.
बागपत, लोनी, ट्रोनिका सिटी, लोनी बॉर्डर, भोपुरा, टीला मोड़, तुलसी निकेतन की तरफ से आने वाली बसें करनगेट गोलचक्कर से राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से साहिबाबाद रेलवे स्टेशन कट से अंडरपास होते हुए सौर उर्जा मार्ग पर बनी पार्किंग संख्या-4 में तथा कार और हल्के वाहन टाटा सर्विस सेंटर में बनी पार्किंग संख्या-3 में खड़े होंगे
सीमापुरी की तरफ से आने वाली बसें राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से साहिबाबाद रेलवे स्टेशन कट अंडरपास होते हुए पार्किंग संख्या-4 में तथा कार और हल्के वाहन पार्किंग संख्या-3 में खड़े होंगे.
यूपी गेट, कौशांबी, लिंक रोड, नोएडा की तरफ से आने वाली बसें डाबर तिराहा से थाना लिंक रोड रेडलाइट से सौर उर्जा मार्ग पर पार्किंग संख्या-4 में तथा कोर और हल्के वाहन पार्किंग संख्या-3 में खड़े होंगे.
WATCH: सलमान खान की हीरोइन रिमी सेन ने यूपी फिल्म सिटी पर कही बड़ी बात