Happy Basant Panchami 2024 Wishes In Hindi: हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल यह 14 फरवरी को है.  माना जाता है कि इस दिन से ही बसंत ऋतु का आगमन होता है. इसी दिन विद्या की देवी सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. इस खास दिन आप अपने दोस्तों, परिजनों और को शुभकामना भरे मैसेज, संदेश भेज सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Happy Basant Panchami 2024 Wishes
बसंत का आया है पावन त्योहार,
हर ओर छाई हैं खुशियां अपार,
खेतों में खिल गए सरसों के पीले फूल,
गुलाल के स्पर्श से कड़वी बातें जाएं भूल,
रिश्तों में घुले मिठास, आपको मुबारक हो,
बसंत 2024 का पावन त्योहार!!!


प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
बसंत 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं


या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!


पीले पीले सरसों के फूल,
आसमान में पीली उड़े पतंग,
चहुंओर रंग बरसे पीला,
छाए सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में भी सदा रहे,
बसंत जैसा ही उमंग.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


मिले मां सरस्वती का आशीर्वाद आपको हर दिन,हर वार,
हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का ये त्योहार.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं


मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,
बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !


सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले खुशी आपको,
दुआ हमारी है ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको
बसंत पंचमी की बधाई!


यह भी पढ़ें Valentine's Day 2024 Wishes: 'अरमान कितने भी हों, आरज़ू तुम ही हो' वैलेंटाइन डे पर इन स्पेशल मैसेज को शेयर कर कहें दिल की बात


यह भी पढ़ें कब है रथ सप्तमी? जानें अचला सप्तमी के दिन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि