Happy Dhanteras 2022 Wishes: दिवाली के त्योहार की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras 2022) के पावन पर्व से होती है. आमतौर पर धनतेरस को धन त्रयोदशी (Dhanvantari Trayodashi) या धन्वतंरि जयंती (Dhanvantari Jayanti) भी कहा जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा का विशेष महत्व है. इस साल धनतेरस त्रयोदशी तिथि को (Kab Hai Dhanteras 2022) लेकर कन्फ्यूजन है. कुछ लोग 22 अक्टूबर को धनत्रयोदशी मनाने की बात कह रहे हैं, तो कुछ 23 अक्टूबर को. ऐसे में आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और खास लोगों को खास मैसेज भेजकर धनतेरस की बधाई दें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती सा आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो. 
धनतेरस की बधाई!


2. लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें.!
हैप्पी धनतेरस!


3. आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी का वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
हैप्पी धनतेरस


4. मां लक्ष्मी की कृपा से आपकी सारी चिंताएं दूर हो जाएं,
ये त्योहार आपके घर में ढेर सारा प्यार, समृद्धि और खुशियां लाए.
धनतेरस की शुभकामनाएं!


5. सोने का रथ और चांदी की पालकी,
जिसमें बैठकर मां लक्ष्‍मी आईं,
आपको व परिवार को धनतेरस की बधाई!


6. धनतेरस की हैं सबको बधाई,
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई
हैप्पी धनतेरस 20222...


7. खूब मीठे-मीठे पकवान खाएं
सेहत में चार चांद लगाएं
लोग तो सिर्फ चांद पर गए हैं
आप उस से भी ऊपर जाएं।
हैप्पी धनतेरस 2022...


8.  लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज
धनतेरस की शुभकामनाएं.


9. देवी महालक्ष्मी और कुबेर देव आप पर अपनी कृपा बरसाएं.
आपको और आपके परिवार को धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई.


10. लक्ष्‍मी जी की कृपा आप पर और
आपके समस्त परिवार पर बनी रहे
धनतेरस की हार्दिक बधाई.