Chanakya Niti: जीवन को सफल और खुशहाल बनाने के लिए सही रास्ता दिखाना ही चाणक्य नीति का उद्देश्य है. ऐसे में आचार्य चाणक्य ने शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाने के लिए तीन अहम बातें बताई है. ऐसा माना जाता है कि अगर इन सिद्धांतों का पालन किया जाए तो जीवन में कामयाबी जरूर मिलती है. ये तीनों बातें न सिर्फ जीवन के लिए सीख है, बल्कि ये शादीशुदा जीवन को भी सुखी बनाने के काम आ सकती हैं. एक के बाद एक शादी टूटने के पीछे भी एक कूटनीति होती है. ऐसे में अगर आचार्य चाणक्य की बातों का पालन किया जाए तो शादीशुदा जिंदगी कभी भी मुश्किल नहीं लगेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैसे तो किसी भी रिश्ते में दरार आ जाए तो उसे निभाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में शादीशुदा रिश्ते तो और भी संवेदनशील होते हैं. दो लोगों को एक-दूसरे को जानने में समय लगता है. दोनों को कई त्याग भी करना पड़ता है.  इस रिश्ते की मिठास को बरकरार रखने के लिए कई बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है.


आचार्य की भविष्यवाणी
आचार्य चाणक्य की मानें तो अगर शादीशुदा जिंदगी में दरारें आ जाए या फिर आने लगें तो पहले ही सतर्क रहना चाहिए. यह भविष्यवाणी आचार्य चाणक्य ने बहुत पहले ही कर दी थी. आचार्य ने शादी से पहले होने वाले पार्टनर से तीन सवाल पूछने की सलाह दी है. ताकि शादी के बाद पवित्र रिश्ते को किसी भी तरह से कोई तार-तार न करें.


होने वाले पार्टनर से सही उम्र पूछें
चाणक्य नीति के मुताबिक, शादी से पहले अपने होने वाले पार्टनर की उम्र जरूर पूछ लेनी चाहिए. माना जाता है कि पति-पत्नी के बीच उम्र का अंतर और उनके बीच समझ की कमी शादी टूटने की एक वजह है. अगर दोनों के बीच समझ न हो तो झगड़े हो सकते हैं. इसलिए पति-पत्नी के बीच उम्र का फासला ज्यादा नहीं होना चाहिए. इससे वैवाहिक कलह कभी खत्म नहीं होगा.


स्वास्थ्य के बारे में जानकारी
आचार्य का कहना था कि अपने हाने वाले पार्टनर के स्वास्थ्य संबंधी सारी जानकारी शादी से पहले ही जान लेनी चाहिए. यह स्पष्ट होना चाहिए कि उन्हें कोई शारीरिक या मानसिक समस्या तो नहीं है, जिससे भविष्य में दोनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.


इस बात का भी रखें ध्यान
आचार्य चाणक्य का मानना ​​है कि अपने हाने वाले पार्टनर के पिछले रिश्तों के बारे में शादी से पहले ही पूछताछ कर लेनी चाहिए या उसके बारे में जानना चाहिए. माना जाता है कि रिश्ते के बारे में खुलकर बात करना खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए बहुत अच्छा और सुखद हो सकता है.


डिस्क्लेमर: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और AI द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.