New Year 2023 Wishes: अपनों के साथ नए साल को बनाएं खास, इन संदेश को भेज कहें Happy New Year
Happy New Year 2023 Wishes: नए साल जल्द ही दस्तक देने वाला है. ऐसे में आप सभी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों को इन खास मैसेजेस के जरिए एडवांस में शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy New Year 2023 Wishes, Messages, Quotes: साल 2023 कुछ दिनों बाद अलविदा कह जाएगा. इसके साथ ही नया साल 2023 दस्तक देगा. नए साल की शुरुआत हर कोई नई उमंग और उम्मीद से करता है. नया साल के शुरुआत पर सभी लोग अपने करीबियों को शुभकामनाएं देते हैं. आप भी नए साल पर अपनों को ऐसे ही कुछ खास मैसेज भेजकर उनका दिन बना सकते हैं. New Year 2023 के मौके पर हम आपको कुछ खास Messages बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp पर भेज कर नए साल की बधाई दे सकते हैं.
1. नया साल आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला
यही दुआ करता है हर चाहनेवाला
Happy New Year 2023!
2. बीते साल को भूल जाएं
आने वाले साल को गले लगाएं
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं
आपको साल 2023 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
3. सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका.
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
4. इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों में चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा रहा 2022 का सफर
अब 2023 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना..
5. हर साल आता है हर साल जाता है
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है
Happy New Year Dear
यह भी पढ़ें- Kharmas:शादी-विवाह के लिए अगले साल तक करना होगा इंतजार,जानें क्यों नहीं बजेगी शहनाई!
6. खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,
आप इस साल कुंवारे न रहे,
आपका रिश्ता लेकर आपकी होने वाली सास आ जाये!
Happy New Year 2023!
7. हमारी तरफ से आपको और आपके पूरे परिवार को
नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें ,
ये नया साल आपको तरक्की की उचाईयों पर पहुंचाए
पूरे साल आपको सुख, शांति और सद्भाव मिले।
आपका नया साल मंगलमय हो!!
Happy New Year 2023!
8. दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सबसे पहले
बधाई हो नया साल!
Happy New Year 2023
9. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है
Happy New Year 2023
10. मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है!
दिलों को ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है!
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
यह भी पढ़ें- RUM in Winter : सर्दियों में क्या थोड़ी-थोड़ी रम पीना सही, जानें क्या फायदे नुकसान
WATCH: भारत, पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम पर सहमति के बाद आज ही के दिन बांग्लादेश स्वतंत्र राष्ट्र बना, जानें आज का इतिहास