Holi special trains 2024: आने वाली 25 मार्च को देश में होली मनाई जा रही है. कई लोग ऐसे होंगे जो होली पर घर जाने की तैयारी कर रहे होंगे, लेकिन अक्सर त्योहारों के समय ट्रेनों में भीड़ देखने को मिलती है. अगर आप भी घर जाना चाहते है तो टेंशन मत लीजिए. रेलवे के द्वारा कई शहरों के लिए होली स्पेशल ट्रेने चलाई जा  रही है. देश में होली या दीवाली जैसे बड़े त्योहारों पर ट्रेनों में इनती भीड़ हो जाती है, कि लोगों परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है. लोग दो- दो महीनों पहले से टिकट बुक कर लेते है, फिर भी कई लोग ऐसे बच जाते है जिन्हें टिकट नहीं मिलता. इस समस्या से बचने के लिए आप स्पेशल ट्रेनों में अपनी बुकिंग कर सकते हैं. चलिए आपको होली में शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों के बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं, इसके अलावा थर्ड पार्टी से भी टिकट बुक कर सकते हैं. ऐसा देखा जाता है कि भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर कभी-कभी ट्रेन सीट फूल नजर आती हैं, लेकिन अन्य एप पर आपको कन्फर्म सीट दिख जाएगी. साथ ही ये भी ध्यान रखें इन ऐप से टिकट बुक करने पर आपको टिकट पर 50 से 100 रुपए एक्स्ट्रा देने पड़ सकते है. 


1. 05115/05116 छपरा-आनंद विहार-छपरा होली विशेष ट्रेन का संचालन 20 और 28 मार्च को किया जाएगा. यह ट्रेन होली विशेष 20 और 27 मार्च को छपरा से शाम 5:45 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 6:50 बजे बरेली आएगी.


2. 05023 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल 24 और 31 मार्च को गोरखपुर से रात 8:55 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 6:20 बजे बरेली आएगी. 


3. 05097 टनकपुर-मदार जंक्शन होली विशेष 22 से 29 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार और बुधवार को टनकपुर से शाम 6:25 बजे चलने के बाद रात 9:30 बजे बरेली जंक्शन आएगी.