खुद के घर का सपना होगा पूरा! PM आवास योजना के लिए घर बैठे करें आवेदन, लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम
प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत केंद्र सरकार घर खरीदने के लिए सब्सिडी (Subsidy) देती है. अब तक देश के लाखों जरूरतमंद इस लाभकारी योजना (Government scheme) का फायदा ले चुके हैं. आइए जानते हैं क्या है पीएम आवास योजना और कैसे लें इसका लाभ...
नई दिल्ली: ग्रामीण क्षेत्रों के कमजोर वर्ग के लोगों को पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है. इसके अलावा पुराने घर को पक्का करने में भी सरकार आर्थिक रूप से मदद कर रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत केंद्र सरकार घर खरीदने के लिए सब्सिडी (Subsidy) देती है. अब तक देश के लाखों जरूरतमंद इस लाभकारी योजना (Government scheme) का फायदा ले चुके हैं. आइए जानते हैं क्या है पीएम आवास योजना और कैसे लें इसका लाभ...
पीएम आवास योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
पीएम आवास योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
1. सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट http://pmaymis.gov.in पर जाएं.
2. होम पेज पर पर Citizen Assessment का सेक्शन दिया होगा.
3. इसमें आपको Benefit under other 2 components ऑप्शन को सलेक्ट करना है.
4. विकल्प पर क्लिक करने पर, आप अगले पेज पर होंगे जिसमें Check Aadhaar/Virtual ID No.
Existence की डिटेल दी गई होगी.
5. यहां आपको अपनी जानकारी देनी होगी. यहां अपना आधार नंबर डालें और आधार में जो आपका नाम है, वह लिखें. इसके बाद टर्म को टिक कर चेक पर क्लिक करें.
6. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जो एक एप्लीकेशन फॉर्म होता है. यहां आपको सभी जरूरी जानकारियां जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आई, पर्सनल जानकारी, इनकम स्टेटमेंट, बैंक अकाउंट डिटेल देनी होगी.
7. अप्लीकेशन फॉर्म में पूरी जानकारी भरने के बाद आपको डिस्कलेमर चेकबॉक्स बटन पर क्लिक करना होता है और कैप्चा डालना होता है और फिर Save पर क्लिक करना होता है. इस तरह ऑनलाइन अप्लाई का प्रोसेस पूरा होता है. आप चाहें तो भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए ऐप से करें आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन (apply for Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana – Gramin) करने के लिए सरकार ने मोबाइल आधारित एक आवास ऐप बनाया है. इसे गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा.
मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के जरिए रजिस्टर करने के बाद आपको इसमें जरूरी जानकारियां भरना होगा. पीएमएवाई-जी के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है. इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट पीएमएवाई-जी की वेबसाइट पर डाल दी जाती है.
पीएम आवास योजना के लिए इस तरह चेक करें अपना नाम
अगर आपने प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए आवेदन किया था तो आपको सबसे पहले rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा. यहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और क्लिक करें.
अब आपके समाने डिटेल्स खुलकर आएंगी.
अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो ‘Advance Search’ पर क्लिक करें और फॉर्म को भर दें.
अब ‘Search’ वाले विकल्प पर क्लिक करें.
इतना करते ही प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लिस्ट ओपन होगी.
अगर आपका नाम जुड़ चुका होगा तो यहां डिटेल के साथ दिखाई देगा.
31 मार्च 2021 तक ले सकते हैं फायदा
देशभर में फैले कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (Credit linked subsidy scheme) को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है. इस योजना के जरिए करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाया जा चुका है. सब्सिडी की दर के लिए सरकार ने इनकम के नॉर्म्स सेट किए हुए हैं. हाउसिंग स्कीम का लाभ न लिया हो तभी इस योजना के तहत लोन और घर के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV