ICC T20 Cricketer of the Year: टीम इंडिया के आक्रमक बल्लेबाज सूर्युकमार यादव का एक बार फिर जलवा देखने को मिला है. आईसीसी ने उनको साल 2023 का टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है.  पिछली बार भी सूर्या को ही आईसीसी ने टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब से सम्मानित किया था. सूर्यकुमार यादव लगातार दो बार टी20 क्रिकेट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2023 में सूर्या ने कई धमाकेदार पारियां खेली थीं, जिसकी बदौलत भारतीय टीम को मैच जीतने में मदद मिली. सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल 17 पारियों में 733 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 48.86 और स्ट्राइक रेट करीब 155 रहा था. इसमें दो ताबड़तोड़ शतक भी शामिल हैं. सूर्युकमार यादव सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ग्लेन मैक्सवेल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं, दोनों ने अब तक 4-4 शतक बनाए हैं. बता दें कि आईसीसी पुरुष टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए सिकंदर रजा, अल्पेश रमजानी और मार्क चापमन नामित हुए थे, जिसमें से सूर्या ने पुरस्कार जीता. 


सूर्यकुमार यादव ने अब तक 60 टी20 मैचों में 2141 रन बना चुके हैं. उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 117 रन है. उन्होंने 171 के स्ट्राइक रेट और 45 की औसत से रन बनाए हैं. वह टी20 में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं.