ICSE ISC Exam Date 2025: आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा तिथियां घोषित, सीबीएसई और यूपी बोर्ड ने पहले ही किया ऐलान
ICSE ISC board exam date 2025: देश में यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के बाद आईसीएसई बोर्ड के एग्जाम की डेट भी घोषित कर दी गई है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने ये तारीखें घोषित की हैं.
ICSE 10th ISC 12th Date Sheet 2025: आईसीएसई बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं क्लास के एग्जाम की डेटशीट घोषित कर दी है. सीबीएसई बोर्ड और यूपी बोर्ड पहले ही एग्जाम डेट घोषित कर चुके हैं. परीक्षा तिथि वेबसाइट cisce.org पर देखी जा सकती है. सीआईएससीई की 10वीं और 12वीं डेट शीट 2025 को वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं. आईसीएसई की 10वीं परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगी. आईएससी 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलेगी. 12वीं क्लास के एग्जाम सुबह 9 बजे से 2 बजे तक होंगे. एग्जाम रिजल्ट मई में जारी हो सकता है. छात्र इस पीडीएफ को डाउनलोड कर स्कूल से भी मिलान कर सकते हैं.
गाइडलाइन में कहा गया है कि सीआईएससीई बोर्ड के 10वीं और 12वीं एग्जाम स्टार्ट होने से 30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना होगा. एग्जाम में मोबाइल, कैलकुलेटर, ईयरफोन, ब्लूटूथ या अन्य गैजेट लाने या इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं होगी.एग्जाम प्रारंभ होने से पहले एडमिट कार्ड के दिशानिर्देशों को पढ़ने की सलाह दी गई है.
CBSE ने इससे पहले 20 नवंबर को वेबसाइट cbse.nic.in पर 10वीं और 12वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2025 जारी की थी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 2025 15 फरवरी से प्रारंभ होंगी.हाईस्कूल की परीक्षाएं 18 मार्च 2025 को खत्म होंगी. CBSE कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी. एग्जाम पेन और पेपर प्रारूप में होगा. बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम के शेड्यूल जारी करता है. कक्षा 12 में प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए बाहरी एग्जामनर रहेगा. क्लास 10 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम स्कूल शिक्षकों के बीच होगा.