त्योहारों से गुलजार होगा महीना, 13 से नवरात्रि, 25 से गूंजेंगी शहनाई, यहां देखें साल भर के शुभ मुहूर्त
आइये जानते हैं कब कौन सा त्योहार मनाया जाएगा और शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं.
नई दिल्ली: अप्रैल के महीने में कई व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं. चैत्र मास की नवरात्रि, हनुमान जयंती और बैशाखी के साथ-साथ रमजान भी इसी महीने में मनाया जाएगा. अगर बात हिंदू धर्म की करें, तो चैत्र का महीना पूजा-पाठ और धर्म-कर्म के कार्यों के लिए खास माना जाता है. वहीं, इस्लाम का पाक महीना रमजान भी मुसलमानों के लिए इबादत का महीना है. ऐसे में पूरा महीना त्योहार से गुलजार रहेगा. घरों और बाजारों में रौनक बनी रहेगी. हालांकि, कोरोना के चलते थोड़ा असर जरूर देखने को मिलेगा. इस आर्टिकल में हम आपको सभी व्रत-त्योहारों के बारे में बताने जा रहे हैं. तो आइये जानते हैं कब कौन सा त्योहार मनाया जाएगा और शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं.
13 अप्रैल- नवरात्रि
इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 13 अप्रैल से हो रही है, जो पूरे नौ दिन रहेगी. 21 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी. इस बार की नवरात्रि अश्विनी नक्षत्र से शुरू होगी, जो कि पहला नक्षत्र माना जाता है. इसके साथ ही हिंदू धर्म में नववर्ष की भी शुरुआत हो जाएगी. इस बार खास अमृत योग भी है, जिससे नवरात्रि का प्रारंभ काफी शुभ और फलदायी होगा. वहीं रामनवमी पुष्य नक्षत्र में पड़ रही है. जिससे रामनवमी का महत्व और बढ़ जाता है.
चैत्र नवरात्र घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
13 अप्रैल- सुबह 5.28 मिनट -8.46 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त का समय- 11:36 -12:24 मिनट के बीच
19 अप्रैल, सोमवार को मध्य रात्रि निशिथकाल- रात 11:37 से12:23 तक
20 अप्रैल, मंगलवार को सूर्योदय से स्पर्श शुद्ध अष्टमी में महाअष्टमी व्रत होगा
21 को महानवमी के साथ रामनवमी भी मनाई जाएगी.
23 अप्रैल - श्री कामदा एकादशी
नवरात्रि के बाद 23 तारीख को श्री कामदा एकादशी भी है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना का खास महत्व है. माना जाता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा-पाठ कर और व्रत रखने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. जबकि 24 अप्रैल यानी अगले ही दिन शनि प्रदोष और वामन द्वादशी भी है. पौराणिक मान्यता के अनुसार वामन द्वादशी वाले दिन व्रत रखने से पापों का नाश होता है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
27 अप्रैल- हनुमान जयंती
हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस साल यह 27 अप्रैल 2021 को पड़ रही है. इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को उनका आशीर्वाद मिलता है और संकट दूर होते हैं. इस बार हनुमान जयंती पर विशेष सिद्धि योग और व्यतीपात योग बन रहा है. सिद्धि योग जयंती वाले दिन शाम 08 बजकर 3 मिनट तक रहेगा. सिद्धि योग के स्वामी भगवान गणेश हैं. मान्यता है कि इस योग में किये गए काम बिना किसी बाधा और परेशानी के पूरे हो जाते हैं. बता दें कि हनुमान जयंती पर हनुमान जी को चोला और ध्वजा चढ़ाने का खास महत्व है.
शादियों के शुभ मुहूर्त की शुरुआत
4 अप्रैल को खरमास खत्म हो जाएगा. 19 अप्रैल को शुक्र ग्रह का उदय हो जाएगा. इसके बाद से इस साल शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे, जो 15 जुलाई तक रहेंगे. इसके बाद चातुर्मास लग जाएगा फिर मांगलिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे. फिर सीधे 15 नवंबर को कार्तिक महीने में देवोत्थान एकादशी से मांगलिक कार्यक्रम शुरू होंगे. तो आएये एक नजर डालते हैं इस साल के शादियों के शुभ मुहूर्त पर-
अप्रैल माह के शुभ मुहूर्त
25 अप्रैल 2021, रविवार
26 अप्रैल 2021, सोमवार
27 अप्रैल 2021, मंगलवार
30 अप्रैल 2021, शुक्रवार
मई माह के शुभ मुहूर्त
2 मई 2021, रविवार
7 मई 2021, शुक्रवार
8 मई 2021, शनिवार
21 मई 2021, शुक्रवार
22 मई 2021, शनिवार
23 मई 2021, रविवार
24 मई 2021, सोमवार
25 मई 2021, मंगलवार
26 मई 2021, बुधवार
29 मई 2021, शनिवार
30 मई 2021, रविवार
जून माह के विवाह मुहूर्त
4 जून 2021, शुक्रवार
5 जून 2021, शनिवार
18 जून 2021, शुक्रवार
20 जून 2021, रविवार
26 जून 2021, शनिवार
30 जून 2021, बुधवार
जुलाई माह के विवाह मुहूर्त
1 जुलाई 2021, गुरुवार
2 जुलाई 2021, शुक्रवार
20 जुलाई से 15 नवंबर तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य
20 जुलाई 2021 को देवशयनी एकादशी के कारण मांगलिक कार्य नहीं होते हैं. इसके बाद 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. जिसके बाद शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे.
नवंबर माह के विवाह मुहूर्त
20 नवंबर 2021, शनिवार
21 नवंबर 2021, रविवार
28 नवंबर 2021, रविवार
30 नवंबर 2021, मंगलवार
दिसंबर माह के विवाह मुहूर्त
1 दिसंबर 2021, बुधवार
7 दिसंबर 2021, मंगलवार
11 दिसंबर 2021, शनिवार
13 दिसंबर 2021, सोमवार
पाक रमजान भी इसी महीने में
इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक नवां और सबसे पाक महीना रमजान होता है. पूरी दुनिया में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग पूरे महीने नमाज अदा करते हैं और रोज़ा रखते हैं. इस साल रमज़ान (Ramadan) का महीना 12 या 13 अप्रैल को शुरू होगा. इसका फैसला चांद देखने के बाद किया जाएगा.
WATCH LIVE TV