IND vs AFG 1st T20 Dream11 Prediction: दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम इस साल घरेलू मैदान पर पहली सीरीज खेलने जा रही है. भारत और अफगानिस्तान की भिड़ंत 11 जनवरी यानी आज होगी. टीम में करीब 11 महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है. हालांकि पहले टी20 में विराट कोहली उपलब्ध नहीं हैं, वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान भी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसी है मोहाली की पिच 
11 जनवरी यानी आज भारत और अफगानिस्तान की टीम पहले टी20 में मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में भिड़ेंगी. यहां ओस बड़ा फैक्टर रहती है, इस लिहाज से टॉस की भूमिका अहम हो जाती है. यहां की पिच बल्लेबाजों को खूब रास आती है. यानी क्रिकेट फैंस को चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. 


India vs Afghanistan Dream11 Prediction
विकेटकीपर - रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज - रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, इब्राहिम जादरान
ऑलराउंडर -  अजमतुल्लाह ओमरजई
गेंदबाज -  कुलदीप यादव, मुजीब उर रहमान, अर्शदीप सिंह, नवीन उल हक, मुकेश कुमार
कप्तान  - रोहित शर्मा
उपकप्तान - अजमतुल्लाह ओमरजई


IND vs AFG 1st T20 Live Streaming: भारत-अफगानिस्तान पहला टी20 आज, फ्री में TV और मोबाइल पर यहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग


 


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार. 


अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़ादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी. 


टीम इंडिया स्क्वाड 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.


अफगानिस्तान की टीम
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, अजमतुल्लाह ओमरजई, शरफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नैब और राशिद खान.