IND vs AFG 1st T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली टी20 सीरीज का आगाज आज यानी 11 जनवरी से होने जा रहा है. भारतीय टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में है, जबकि लंबे समय बाद विराट कोहली भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. आगामी टी वर्ल्डकप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज टीम इंडिया के लिए अहम है. आइए जानते हैं,  भारत और अफगानिस्तान के बीच पहले टी20 को आप टीवी और मोबाइल पर कब और कहां देख पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 कब खेला जाएगा? (IND vs AFG 1st T20, Date)
भारत और अफगानिस्तान की टीम पहले टी20 में 11 जनवरी 2024, गुरुवार को आमने-सामने होंगी. 


भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 कहां खेला जाएगा? (IND vs AFG 1st T20, Venue)
भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा.


भारत और अफगानिस्तान पहला टी20 कितने बजे शुरू होगा? (IND vs AFG 1st T20, Timing)
भारत और अफगानिस्तान पहला टी20 भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. 


भारत और अफगानिस्तान पहला टी20 का टीवी पर किस चैनल पर प्रसारण किया जाएगा? (IND vs AFG 1st T20, Broadcast)
भारत और अफगानिस्तान के बीच पहले टी20 को आप टीवी पर स्पोर्ट्स18 चैनल पर देख सकते हैं. 


भारत और अफगानिस्तान पहले टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल और लैपटॉप पर कहां देख पाएंगे? (IND vs AFG 1st T20, Live Streaming)
भारत और अफगानिस्तान पहले टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप मुफ्त में लैपटॉप और मोबाइल पर जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर ले सकते हैं.


टीम इंडिया स्क्वाड 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.


अफगानिस्तान की टीम
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, अजमतुल्लाह ओमरजई, शरफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नैब और राशिद खान.