IND vs AUS 1st T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 में ऐसे चुनें ड्रीम11 टीम, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11
IND vs AUS 1st T20 Dream11 Prediction: पहले टी20 मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 23 नवंबर को होगी. भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान मैथ्यू वेड संभालेंगे.
IND vs AUS 1st T20 Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान मैथ्यू वेड संभालेंगे.
सितंबर 2022 में हुई थी आखिरी बार भिड़ंत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच घरेलू मैदान पर सितंबर 2022 में सीरीज खेली गई थी, इसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था. पिछले 5 मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कंगारू टीम ने सभी 5 मैच जीते हैं जबकि भारत भी आखिरी 5 टी20 में से 4 में जीत हासिल की है. टीम इंडिया इस सीरीज को जीतकर वर्ल्डकप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी.
कैसी है विशाखापत्तनम की पिच
विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती हैं. यहां चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी. यहां अब तक कुल 9 मैच खेले गए हैं. जिसमें चेज करने वाली टीम ने 6 मैच जीते हैं जबकि 3 में बाजी पहले बैटिंग करने वाल टीम ने मारी है.
IND vs AUS 1st T20 Dream11 Prediction
विकेटकीपर - मैथ्यू वेड, ईशान किशन
बल्लेबाज - सूर्यकुमार यादव, डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर - ग्लेन मैक्सवेल, शिवम दुबे
गेंदबाज - रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जेसन बेहरेन डार्फ
भारत संभावित प्लेइंग 11 (India Probabale Playing 11 )
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे/आवेश खान, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई.
ऑस्ट्रेलिया टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा.
भारत टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.