IND vs AUS 2nd ODI Live Streaming For Free: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. जिसके बाद 24 सितंबर यानी आज दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे खेला जाएगा. टीम इंडिया की निगाहें इस मैच को जीतकर शृंखला में अजेय बढ़त हासिल करने पर होंगी. जबकि कंगारू टीम वापसी करने की कोशिश करेगी. जानिए आज के मुकाबले से जुड़ी डिटेल और इसे आप कब और कहां देख सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कब खेला जाएगा? (IND vs AUS 2nd ODI Date) 
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच दूसरा वनडे 24 सितंबर, रविवार को खेला जाएगा.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे कितने बजे शुरू होगा? (IND vs AUS 2nd ODI Time) 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. जबकि इससे ठीक 30 मिनट पहले टॉस होगा. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच कहां खेला जाएगा? (IND vs AUS 2nd ODI Venue) 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे की ब्रॉडकास्ट कहां देख सकते हैं? (IND vs AUS 2nd ODI Broadcast) 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे का प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर देख सकेंगे. इसके अलावा रीजनल भाषाओं जैसे कलर्स तमिल (तमिल), कलर्स बांग्ला सिनेमा (बंगाली), कलर्स कन्नड़ सिनेमा (कन्नड़), कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स (हिंदी) पर भी मैच देख पाएंगे. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (IND vs AUS 2nd ODI Live Streaming) 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग क्रिकेट फैंस जियो सिनेमा एप पर देख सकेंगे. 


IND vs AUS 2nd ODI Match Details
Date- 24 Sep 2023, Sunday
Time- 1.30 PM 
Venue-  Holkar Cricket Stadium, Indore
Live Streaming- Jio Cinema App
Broadcast - Sports18 Network


ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Squad) 
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, जोश इंग्लिस, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट , स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा.


भारतीय टीम ( India Squad)
शुभमन गिल, इशान किशन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर.