Ind vs Aus 3rd ODI Free Live Streaming, When and How to watch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर यानी मंगलवार को खेला जाएगा. वर्ल्डकप से पहले दोनों का यह आखिरी वनडे होगा, जिसे दोनों टीमें जीतने की कोशिश करेंगी. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. जानिए आखिरी मुकाबले की ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजकोट में खेला जाएगा तीसरा वनडे ( India vs Australia Third ODI) 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 सितंबर को आखिरी वनडे राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा जबकि इससे ठीक 30 मिनट पहले टॉस होगा. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. अगर यह मैच भी टीम इंडिया के नाम रहता है तो कंगारूओं का सूपड़ा साफ हो जाएगा. 


प्लेइंग-11 में होगी कई खिलाड़ियों की वापसी (IND vs AUS 3rd ODI Probable Playing 11)
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में उन खिलाड़ियों की भी वापसी होगी, जो पिछले दो वनडे में रेस्ट पर थे. इसमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव शामिल हैं. इसके अलावा मोहम्मद सिराज भी प्लेइंग-11 में खेलते हुए दिखाई देंगे. 


कब और कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग ( India vs Australia Third ODI Live Streaming) 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे का प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके साथ ही आप रीजनल भाषाओं जैसे कलर्स तमिल (तमिल), कलर्स बांग्ला सिनेमा (बंगाली), कलर्स कन्नड़ सिनेमा (कन्नड़), कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स (हिंदी) पर भी मैच देख पाएंगे. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो सिनेमा एप पर देख सकेंगे. 


ऑस्ट्रेलिया टीम (AUS Squad) 
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, जोश इंग्लिस, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट , स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा.


भारत टीम ( (India Team Squad) 
शुभमन गिल, इशान किशन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर.