India Playing-11 vs England T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का दूसरा सेमीफाइनल आज (10 नवंबर, गुरुवार) भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेला जाएगा. दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए मैदान में पूरी तैयारी से उतरेंगी. जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी, उसे 13 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल मैच में पाकिस्तान से भिड़ना होगा. इस मुकाबले में भारत की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे. जबकि  इंग्लैंड टीम की कप्तानी जॉस बटलर (Jos Buttler) करेंगे. ऐसे में जॉस बटलर और रोहित शर्मा अपनी मजबूत प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच के लिए इंडिया-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11 (India-England Possible Playing 11)
टीम इंडिया पिछले मैच में खेले गए प्लेइंग 11 में एक बदलाव कर सकती है. आज के मुकाबले में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को इस मैच में खेलने का मौका दे सकते हैं. 


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत (India Possible Playing 11) :
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह. 


इंग्लैंड (England Possible Playing 11 ): एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, फिल सॉल्ट, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड/डेविड विली/ क्रिस जॉर्डन. 


टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-इंग्लैंड फुल स्क्वॉड (India and England Squad for T20)
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.


इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टायमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
रिजर्व प्लेयर: लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.


 


WATCH : भारत - इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल को लेकर देवरिया के लोगों में जबरदस्त उत्साह