IND vs ENG dream 11 prediction: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 29वां मुकाबला आज (29 अक्टूबर) लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में खेला जाएगा. यह मैच भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होना है. भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप का 29वां मैच खेला जाएगा.   दोनों ही टीमें हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. भारत की नजर लगातार छठी जीत पर है तो इंग्लैंड की टीम हार के क्रम को तोड़ने उतरेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय टीम ने अब तक हुए अपने अभी तक हुए पांचों मैच जीते हैं. वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की टीम ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें से केवल एक ही मुकाबला जीत सकी. जबकि 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हरा चुकी है. वहीं इंग्लैंड की टीम केवल बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर सकी. इसके अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. आंकड़ों को देखा जाए तो भारतीय टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. रविवार को होने वाले मुकाबले में इंग्लैंड भी वापसी की पूरी कोशिश करेगी. 


IND vs ENG Match Details
Date- October 29, 2023,Sunday 
Time- 2:00 PM 
Venue- Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow
Broadcast - DD sports, Star Sports
Live Streaming - Disney+Hotstar


इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Ekana Stadium pitch report) 
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के अनुकूल है. लखनऊ के स्टेडियम ने अब तक तीन आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 मैचों की मेजबानी की है.  यह मैदान गेंदबाजों के लिए उपयुक्त है. इस पिच से तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को समान रूप से मदद मिलने की संभावना है. लखनऊ में मैच के दौरान बारिश की संभावना तो बिल्कुल नहीं है.


IND vs ENG, Dream 11 Team Prediction


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत (India) : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव.


इंग्लैंड (England​): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड.


एक तरफ भारत एक भी मुकाबला नहीं हारा है तो वहीं इंग्लैंड की टीम को महज एक ही मुकाबले में जीत हासिल हुई है. वह वर्ल्ड कप के इस एडिशन से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. फिलहाल, पॉइंट्स टेबल पर 10 अंकों के साथ भारत दूसरे तो वहीं इंग्लैंड मात्र 2 अंको के साथ 9वे पायदान पर है. 


डायवर्जन रविवार सुबह 8 बजे से लागू
लखनऊ के क्रिकेट मैच का रोमांच सिर चढ़कर बोलने वाला है.  भारत-इंग्लैंड की टीमों के बीच मैच रविवार को है। इसी दिन पीईटी की परीक्षा भी है.। जाम से बचने के लिए शहीद पथ की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर रूट डायवर्जन किया गया है. ये डायवर्जन रविवार सुबह 8 बजे से लागू हो जाएगा और मैच खत्म होने तक लागू रहेगा.


 ट्रैफिक प्लान जरूर देखकर निकलें
JCP लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि सख्ती से डायवर्जन के मुताबिक ट्रैफिक चलाने के लिए 3800 पुलिसवालों की ड्यूटी लगाई गई है. कॉमर्शियल गाड़ियां, जिन्हें हम सवारी वाहन भी कहते हैं. उन्हें पूरी तरह से बैन किया गया है. इसलिए रविवार को घर से निकलें तो ट्रैफिक प्लान जरूर देखकर निकलें.


PET परीक्षा में नकल करने का नायाब तरीका, कान में ऐसे छिपाए थे ब्लूटूथ डिवाइस