IND vs SA 3rd ODI: तीसरे वनडे में ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम11 टीम, देखें संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट
IND vs SA 3rd ODI Dream11 Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम आज तीसरे वनडे में आमने-सामने होगी. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, शृंखला उसी के नाम होगी. देखें मैच से जुड़ी डिटेल.
IND vs SA 3rd ODI Dream11 Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज खेला जाएगा. सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. जो भी टीम आज के मैच में जीत दर्ज करेगी, शृंखला उसी के नाम होगी. टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे केएल राहुल इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेंगे. आइए देखते हैं आज के मैच से जुड़ी डिटेल और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.
शाम 4.30 बजे शुरू होगा मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे वनडे में 21 दिसंबर को आमने-सामने होंगी. मैच बोलैंड पार्क पार्ल में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच शाम 4.30 बजे शुरू होगा जबकि इससे 30 मिनट पहले टॉस होगा. क्रिकेट फैंस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, इसके अलावा आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर डिज्नी+हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
कैसी है पिच
वनडे और टी20 में बोलैंड पार्क पार्ल की पिच गेंदबाजों को कुछ मदद करती है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 20 मैच जीते हैं जबकि चेज करने वाली टीम को 10 मैचों में जीत मिली है. भारत ने यहां कुल 5 वनडे खेले हैं, जिसमें उसे 2 में जीत मिली है.
IND vs SA 3rd ODI Dream11 Prediction
विकेटकीपर- केएल राहुल, क्लासेन
बल्लेबाज - साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन
ऑलराउंडर - एडेन मार्करम
गेंदबाज - केशव महाराज, कुलदीप यादव, नांद्रे बर्गर, मुकेश कुमार
भारत संभावित प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रुतुराज गायकवाड़, कुलदीप यादव, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग-11
एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, नंद्रे बर्गर, केशव महाराज, टोनी डी ज़ोरज़ी, वियान मुल्डर.
भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/ विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका की टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरेने, लिजाड विलियम्स.