IND vs SL Probable Playing11: टीम इंडिया से इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी? श्रीलंका के खिलाफ ये हो सकती है प्लेइंग-11
IND vs SL Probable Playing-11: भारतीय टीम अब तक अपने सभी 6 मुकाबले जीत चुकी है. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लेगी. जानिए इस मैच में भारत किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतर सकता है.
IND vs SL Probable Playing-11: वनडे विश्वकप 2023 में 2 नवंबर यानी आज भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम अब तक अपने सभी 6 मुकाबले जीत चुकी है. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लेगी. वहीं श्रीलंका ने अब तक खेले 6 में से केवल 2 मैच ही जीते हैं. उसे अगर टॉप-4 की रेस में बने रहना है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. जानिए इस मैच में भारत किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतर सकता है.
वानखेड़े में होगा मुकाबला
भारत और श्रीलंका की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा जबकि इससे ठीक 30 मिनट पहले टॉस होगा. क्रिकेट फैंस मैच को स्टार स्पोर्ट्स, डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ ले पाएंगे.
हार्दिक पांड्या रहेंगे बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पांड्या का श्रीलंका के खिलाफ भी मैच नहीं खेलेंगे. टीम इंडिया उनकी जगह पिछले दो मैचों की तरह ही 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है. यानी साफ है कि इस मैच में भी सूर्यकुमार यादव और धारदार गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी का इस मैच में खेलना लगभग तय है.
श्रेयस के प्रदर्शन पर खड़े हुए सवाल
टीम इंडिया के खिलाड़ी जहां गेंद और बल्ले से विपक्षी टीमों को परास्त करने में योगदान दे रहे हैं. वहीं, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब तक बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. अब तक खेली गई 6 पारियों में उनके बैट से केवल एक अर्द्धशतक ही निकला है.
किशन को मिलेगा मौका?
श्रेयस का वर्ल्डकप में प्रदर्शन फीका पड़ने के बाद ईशान किशन को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. किशन ओपनिंग के साथ ही मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं, साथ ही वह बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी को भी पूरा करते हैं.
भारत संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव.
श्रीलंका संभावित प्लेइंग-11
कुसल मेंडिस (कप्तान-विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, कसुन राजिथा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, महीश थीक्षाना, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने.
श्रीलंका टीम
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, दुशान हेमंथा, कुसल परेरा.
भारत टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन.