IND vs WI 1st T20 Live Streaming: TV और मोबाइल पर मुफ्त में देख पाएंगे भारत-वेस्टइंडीज टी20 मैच, जानिए डिटेल
IND vs WI 1st T20 Live Streaming: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त यानी आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. जानिए पहले मैच को आप टीवी और मोबाइल पर कहां देख सकते हैं.
IND vs WI 1st T20 Live Streaming: टेस्ट और वनडे के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब टी-20 का रोमांच शुरू होने जा रहा है. 3 अगस्त यानी आज दोनों टीमों के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम युवा सितारों से सजी है, जिन पर सीरीज को भारतीय टीम के नाम करने का दारोमदार होगा. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया और कैरेबियाई टीम के बीच इस मैच को आप कब और कहां देख पाएंगे.
भारत-वेस्टइंडीज पहला टी-20 (IND vs WI 1st T20)
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच गुरुवार यानी आज खेला जाएगा. दोनों टीमें ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा जबकि इससे ठीक 30 मिनट पहले टॉस होगा. भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है जबकि रोवमन पॉवेल कैरेबियाई टीम का नेतृत्व करेंगे.
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े (IND vs WI Head To Head Records)
दोनों टीमें के टी20 आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 17 मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है जबकि 7 मैच कैरेबियाई टीम के खाते में गए हैं. एक मैच का परिणाम नहीं निकला. मेहमान टीम के घर में भारतीय टीम ने कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें 4 मैच में उसे जीत मिली है जबकि 3 मुकाबले वेस्टइंडीज जीतने में कामयाब रही.
भारत वेस्टइंडीज टी20 लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे? (IND vs WI 1st T20 Live Streaming)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी20 मैच का आप मुफ्त में मजा ले सकते हैं. जियो सिनेमा एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी. जबकि फैन कोड एप और वेबसाइट पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा आप टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मैच का प्रसारण देख सकते हैं.
भारतीय टीम (India Squad)
इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा.
वेस्टइंडीज टीम (West Indies Squad)
निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, ओशेन थॉमस, ब्रैंडन किंग, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड.