Independence Day Songs 2023: 15 अगस्त हो या 26 जनवरी, ये दिन ऐसे हैं जो हमारे दिल में अलग जज्बा रखते हैं. इन दिनों पूरा देश देश भक्ति के रंग में रंगा होता है. वैसे तो पूरे साल हम सब देश प्रेम में डूबे रहते हैं पर 15 अगस्त पर एक अलग ही राष्ट्र प्रेम उमड़ता है.  स्वतंत्रता दिवस आते ही हर कोई देशभक्ति में डूब जाता है.  देश इस वर्ष अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयारी बड़े ही जोरों-शोरों से हो रही हैं. आजादी के इस जश्न का आनंद देशभक्ति के गानों के बिना अधुरा सा लगता है.  हिंदी फिल्मों में देशभक्ति के गाने स्वतंत्रता दिवस के इस खास पर्व पर चार चांद लगाने का काम करते हैं. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास गीत जो आपको देश भक्ति के जज्बे से सराबोर कर देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परदेस- आई लव माई इंडिया 
आपकी प्ले लिस्ट में फिल्म परदेस का गाना आई लव माई इंडिया  जरूर होना चाहिए. 15 अगस्त वाले दिन  स्कूल प्रोग्राम इस गाने के बिना अधूरे होते थे. इस गाने में भारत और यहां की संस्कृति का बहुत ही खूबसूरत विवरण किया गया है. 


स्लमडॉग मिलेनियर-जय हो...
स्लमडॉग मिलेनियर का गाना जय हो तो आपको याद ही होगा. ऑस्कर विनिंग यह गाना न सिर्फ आपको थिरकने पर मजबूर करता है, बल्कि एक अच्छा देशभक्ति गीत में भी अपना नाम दर्ज कराता है. स्कूल और कॉलेजों में कई बार इस गाने को बजाया जाता है.


ऐसा देश है मेरा (वीर-जारा)
किसी को अगर अपने खूबसूरत भारत देश का वर्णन बताना है तो ‘वीर-जारा’ का यह गाना बिल्कुल सटीक है. ऐसा देश है मेरा गाना सुनकर निश्चित ही आप भक्ति के रंग में रमने लगेंगे. लता-मंगेशकर और उदित नारायण ने इस गाने को गाया है. एक हिंदुस्तानी लड़का और एक पाकिस्तानी लड़की को इस बेहतरीन गाने के जरिए अपने देश की खूबसूरती को बखूबी दिखाता है.  


फिल्म दिलजले-'मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन'
हर हिंदुस्तानी का देश के प्रति समर्पण का भाव दिखाता है मूवी दिलजले का ये गाना.  इसे सुनकर हर कोई देश भक्ति की भावना से भीग जाता है. फिल्म दिलजले का गाना 'मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन' में एक हिंदुस्तानी का देश के प्रति समर्पण दिखाया गया है. 


'द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह''मेरा रंग दे बसंती चोला' 
'मेरा रंग दे बसंती चोला' याद आया ये गाना, अरे याद तो होगा ही. 26 जनवरी और 15 अगस्त पर ये खूब बजाया जाता है. 'द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह' का हिट गाना 'मेरा रंग दे बसंती चोला' काफ़ी पॉपुलर है. ये गाना देशभक्ति की अनोखी अलख जगाता है.


Independence Day 2023: आजादी से अब तक कितनी बार बदला राष्ट्र ध्वज, यहां जानें तिरंगे की पूरी कहानी


फना-देश रंगीला


फिल्म फना का 'देश रंगीला' गाना 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर ख़ूब सुना जाता है. ये गाना लोगों के अंदर वतन से प्यार को और बढ़ाता है. तो आप भी अपने प्ले लिस्ट में इस गाने को शामिल कर लें. इस फिल्म में काजोल ने अभिनय किया था.


बॉर्डर-'संदेशे आते हैं'
फिल्म बॉर्डर का हिट गाना संदेश आते हैं...बहुत ही मशहूर है. जब भी ये गाना सुनते हैं तो देश भक्ति की लहर बहने लगती है. ये गाना सुनकर लोगों की आंखें नम हो जाती हैं.


कर्मा-'दिल दिया है जान भी देंगे'
फिल्म कर्मा का हिट सॉन्ग 'दिल दिया है जान भी देंगे'गाना शायद ही कोई ऐसा हो जिसने न सुना हो. इतना लंबा समय गुज़र जाने के बाद भी लोगों के दिल और दिमाग़ पर छाया रहता है. ये गाना दिल देश भक्ति के जज्बे से भर जाता है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये गाना हर जगह बजता है.


पूरब और पश्चिम- 'है प्रीत जहां की रीत सदा' 
ऐ मेरे वतन के लोगों' इस गाने को 15 अगस्त, 26 जनवरी पर ख़ूब सुना जाता है. इन गानों को सुनकर लोगों के मन में खूब जोश बढ़ता है. लता मंगेशकर ने अपनी बेहतरीन आवाज़ से इस गाने को अमर कर दिया है.  मनोज कुमार पर ये गाना फिल्माया गया है. हम जानते हैं ये निश्चित देश भक्ति के गानों की प्ले लिस्ट में टॉप पर होगा.


फिल्म केसरी-तेरी मिट्टी में मर जावां... 
हर साल रील्स पर ट्रेंड करने वालों में केसरी फिल्म का गाना तेरी मिट्टी में मर जावां छाया रहता है. फिल्म केसरी का ये गाना अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है. केसरी फिल्म का यह गाना देशभक्ति की ऐसी शिद्दत दिखाता है, जिसे ढूंढ़ पाना आसान नहीं है. इस गाने को जब भी सुनते हैं तो आंखों में आंसू आ जाते हैं.


राजी-ऐ वतन...
फिल्म'राजी' का गाना 'ऐ वतन' भी बेहद पसंद किया जाता है. वर्ष 2018 में फिल्म राजी रिलीज हुई थी.  आलिया भट्ट ने इसमें लीड रोल किया था. यह गाना बहुत ही खूबसूरत है.  सुनिधि चौहान ने इसे गाया है.


भुज द प्राइड ऑफ इंडिया-देश मेरे...देश मेरे..
भुज द प्राइड ऑफ इंडिया का गाना देश मेरे...ऐसा गाना है जो लोगों की जुबा पर चढ़ा रहता है.  ये गाना खूब बजाया जाता है.  फिल्म भुज में अजय देवगन समेत कई किरदारों पर फिल्‍माया गया ये गाना देश भक्ति से भरपूर है. सिंगर अरिजीत सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. इस गाने पर भी आप रील बना सकते हैं.


मां तुझे सलाम -मां तुझे सलाम
 मां तुझे सलाम, ए आर रहमान का यह गाना किसको पसंद नहीं होगा. ये गाना आज भी जब कहीं बजता है तो लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है. कई बार खेल के मैदानों में दर्शकों ने इस गाने को गाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है. हर साल की तरह ये गाना भी ट्रेंड में रहेगा.


एबीसीडी 2-वंदे मातरम...
एबीसीडी 2 का गाना वंदे मातरम एक जबरदस्त डांस सॉन्ग है.  वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर इस गाने से रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन का जोश और भी बढ़ जाएगा. इस गाने को आवाज दलेर मेंहदी और बादशाह ने दी है. इस गाने को सुनकर हर भारतीय के दिल में जोश भर जाता है. इस गाने पर आप एक डांस रील भी बना सकते हैं.


फिल्म चक दे इंडिया-चक दे इंडिया...
जब भी चक दे इंडिया फिल्म का नाम आता है उस फिल्म का गीत चक दे इंडिया लोगों की जुबा पर अपने आप आ जाता है. इस गाने में दिखाया गया कि कैसे भारत की महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं है. इस फिल्म में इंडियन लड़कियां एक जुट होकर हॉकी वर्ल्ड कप को जीतती हैं. ये गाना मोटिवेशन से लबरेज़ है.


फिल्म द लेजेंड ऑफ भगत सिंह-मेरा रंग दे बसंती चोला...
द लेजेंड ऑफ भगत सिंह फिल्म का यह गाना वीर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की याद दिला देता है. यह गीत हमें गर्व से भर देता है. इस गाने को मनमोहन वारिस और सोनू निगम ने गाया है. आपके गाने की प्ले लिस्ट में ये गाना जरूर होना चाहिए.


नया दौर का गाना-ये देश है वीर जवानों का...
कहते हैं कि ओल्ड इस गोल्ड, इस बात को साबित करता है पुरानी फिल्म नया दौर का गीत ये देश है वीर जवानों का.  यह गीत गांव, किसान, खेत, खलियान, फसल की याद दिलाता है. इसके साथ ही दिल में ये गाना देशभक्ति की भावना पैदा करता है. मोहम्मद रफीक ने इस गीत को अपनी आवाज दी है.  'ये देश है वीर जवानों का' का सुनकर जोश में इज़ाफ़ा हो जाता है. 


जन गण मन (सत्यमेव जयते 2)
फिल्म सत्यमेव जयते 2 का गाना 'जन गण मन' आज भी लोगों के द्वारा काफी पंसद किया जाता है. देश भक्ति से भरा ये गाना लोगों को काफी भावुक कर देता है.


Travel Without Visa: पासपोर्ट-वीजा के बिना इन देशों में कर सकते हैं सैर, बस पड़ेगी इस चीज की जरूरत