IND vs BAN T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) सुपर 12 के 35वें मैच में भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) की टीमों के बीच मुकाबला एडिलेड (Adelaide Oval) में है. दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. पिछले मैच में इंडिया को साउथ अफ्रीका से हार मिली थी. ऐसे में भारत के लिए आज का मैच बहुत अहम होने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ अफ्रीका से हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में भारत की पोजिशन खिसकी
ग्रुप 2 में इस समय साउथ अफ्रीका टॉप पर है. ग्रुप 2 की सभी टीमों ने 3-3 मैच खेले हैं. साउथ अफ्रीका ने 2 मैच जीते हैं और वह 5 प्वाइंट के साथ टेबल में सबसे ऊपर है. वहीं, भारत और बांग्लादेश के 4-4 प्वाइंट हैं. हालांकि, नेट रन रेट के चलते भारत दूसरे नंबर पर है और बांग्लादेश तीसरे नंबर पर है. 


दोपहर 1:30 बजे से होगा मुकाबला
भारत और बांग्लादेश के बीच टी 20 वर्ल्ड कप सुपर 12 ये अहम मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा.


कहां देख सकते हैं मैच 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आधिकारिक प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर आप हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ इस मैच को देख सकते हैं. इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देखी जा सकती है. इस मैच का प्रसारण डीडी फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी होगा. 


भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.


बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), नूरुल हसन, अफीफ हुसैन, इबादत हुसैन, हसन महमूद, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, नजमुल हुसैन शंतो, शोरिफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मोसादिक हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, यासिर अली चौधरी.