India Army Bharti 2021: सेना में जाने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका, 8वीं पास के लिए भर्तियां, जानिए पूरी डिटेल
युवाओं के लिए सात अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच में भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है. इस रैली के जरिए भारतीय सेना में सिपाही जीडी, सिपाही ट्रेड्समैन, सिपाही टैक्निकल के पदों पर की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार 28 मार्च तक joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन आर्मी (Indian Army) की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आ गया है. भारतीय सेना, मेघालय के युवाओं के लिए सात अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच में भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है. रैली का आयोजन शिलॉन्ग, हैप्पी वैली में किया जाएगा. इस रैली के जरिए भारतीय सेना में सिपाही जीडी, सिपाही ट्रेड्समैन, सिपाही टैक्निकल के पदों पर की जाएगी.
इंडियन ऑयल में करनी है जॉब तो अप्लाई करने के लिए बचे हैं बस इतने दिन, पूरी डिटेल मिलेगी यहां
इच्छुक उम्मीदवार 28 मार्च तक joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 29 मार्च से 1 अप्रैल के बीच में उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ईमेल कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड पर रैली की जगह, तारीख और टाइम दिया गया होगा.
सिपाही - जनरल ड्यूटी
आयु सीमा - 17 ½ -21 साल के बीच
शैक्षिक योग्यता
कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास और हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य.
सिपाही टेक्निकल
आयु सीमा - 17 ½ -23 के बीच
शैक्षिक योग्यता
कम से कम 50 फीसदी नंबर के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी). हर सब्जेक्ट में 40 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य.
सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)
उम्र सीमा - 17 ½ -23 के बीच
शैक्षिक योग्यता
कम से कम 10वीं पास होना जरूरी. हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी.
सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास)
आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
शैक्षिक योग्यता
8वीं पास होना चाहिए और हर सब्जेक्ट में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
पदों के लिए चयन (Selection)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा के जरिए चयन
लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग
भर्ती रैली के लिए जरूरी दस्तावेज
एडमिट कार्ड
ऑरिजनल जाति, शैक्षणिक प्रमाण पत्र। फोटोकॉपी के दो सेट के साथ.
फोटो की 20 कॉपियां (फोटो तीन महीने से ज्यादा पुरानी न हो).
डोमिसाइल सर्टिफिकेट.
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी सरकार ने शुरू की OTS स्कीम, ऑनलाइन पेमेंट करने पर बिजली बिल में मिल रही 30% छूट
WATCH LIVE TV