यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों को किया रद्द, सफर से पहले चेक कर लें लिस्ट
Train Cancel List: रेलवे ने इंटरलॉकिंग के चलते अयोध्या रूट की कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. जबकि कई ट्रेनों का रूट परिवर्तन किया है. देखिए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
Train Cancel List: अयोध्या रूट के रेल यात्रियों को आने वाले कुछ दिनों तक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इस रूट पर चलने वाले कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट भी बदल होंगे. दरअसल, रेलवे बाराबंकी-अयोध्या-जफराबाद रेलखंड के शाहगंज-बिलवाई-तुलसीनगर के दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग करेगा, जिसके चलते यात्रियों को असुविधा हो सकती है. आइये जानते हैं कौन-कौन सी ट्रेनें निरस्त रहेंगी और किनके रूट में परिवर्तन होगा.
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल (तिथि आरंभिक स्टेशन से )
15025 मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस पांच, 10 औ 12 दिसंबर को निरस्त रहेगी.
15026 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस आठ, 11 व 15 दिसंबर को निरस्त रहेगी.
15083 उत्सर्ग एक्सप्रेस छह से 16 दिसंबर तक कैंसिल है.
15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस सात से 17 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी.
14017 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस सात व 14 दिसंबर को निरस्त रहेगी.
14018 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस छह व 13 दिसंबर को निरस्त रहेगी.
09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल आठ व 15 दिसंबर को कैंसिल रहेगी.
09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल 11 व 18 दिसंबर को रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का बदलेगा रूट (तिथि आरंभिक स्टेशन से )
वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर
-13009 दून एक्सप्रेस 10 से 15 दिसंबर
-13010 दून एक्सप्रेस 10 से 15 दिसंबर
-15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 15 दिसंबर
सुल्तानपुर के रास्ते से होकर जाएंगी ये ट्रेनें (तिथि आरंभिक स्टेशन से )
13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 10,14 व 15 दिसंबर
13483 फरक्का एक्सप्रेस छह, आठ,10,12,13 व 15 दिसंबर
13484 फरक्का एक्सप्रेस 10,12,14,15 दिसंबर
15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस 11 दिसंबर
15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 13 दिसंबर
19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस नौ दिसंबर
बाराबंकी के रास्ते से होकर जाएंगी ये ट्रेनें (तिथि आरंभिक स्टेशन से )
14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस आठ,10,12 व 15 दिसंबर
14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 11 व 13 दिसंबर
15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज आठ,10,12 व 15 दिसंबर
15716 अजमेगर-किशनगंज गरीब नवाज सात,11, 12 व 14 दिसंबर
19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 15 दिसंबर
19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 10 दिसंबर
19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस छह, आठ,10,13,15 दिसंबर
19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस नौ,11,13, 16 दिसंबर
Mesh Rashifal 2024: मेष राशि के लिए कैसा रहेगा 2024, प्यार और रोमांस के मामले में मार सकते हैं बाजी