IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन जारी है. अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी है. उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ की मोटी रकम पर खरीदा है. वहीं उनके हमवतन खिलाड़ी पैट कमिंस पर भी पैसों की बरसात हुई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस को 20 करोड़ में खरीदा है. इसके अलावा कई ऐसे बड़े खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं, जिनको खरीदने में टीमों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. अनसोल्ड खिलाड़ियों को एक मौका और मिलेगा, जब दोबारा इनकी बिडिंग होगी. हालांकि इनमें से कुछ को ही टीमें खरीदने के लिए आगे आ सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. वह अनसोल्ड रहे. स्मिथ का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था. 


मनीष पांडे 
मनीष पांडे का बेस प्राइज 50 लाख रुपये था. उनको भी कोई खरीददार नहीं मिला है. 


करुण नायर 
करुण नायर का बेस प्राइज 50 लाख रुपये था, उन पर भी किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. 


जोश इंगलिस 
भारत के खिलाफ टी20 में सैकड़ा जड़ने वाले जोश इंगलिस पर भी किसी टीम ने बोली नहीं लगाई है. माना जा रहा था कि उनको मोटी रकम पर फ्रेंचाइजी खरीद सकती हैं. 


राइली रूसो 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी राइली रूसो का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था, लेकिन उन पर टीमों ने बोली नहीं लगाई. 


कुशल मेंडिस  
श्रीलंकाई खिलाड़ी कुशल मेंडिस भी अनसोल्ड रहे.   


इन खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीददार
इसके अलावा फिल साल्ट को भी खरीददार नहीं मिला, उनका बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये था. इसके अलावा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को भी खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. उनका बेस प्राइज  2 करोड़ था. वहीं ईश सोढ़ी, आकिल हुसैन,  जॉश हेजलवुड, तबरेज शम्सी, मुजीब उर रहमान को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. 


नीचे देखें अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट 
लॉकी फर्ग्यूसन -(2 करोड़ बेस प्राइज) 
राइली रूसो (बेस प्राइज 2 करोड़)
जोश इंगलिस (बेस प्राइज 2 करोड़)
करुण नायर  (बेस प्राइज 50 लाख )
आकिल हुसैन 
ईश सोढ़ी 
तबरेज शम्सी
मुजीब उर रहमान 
फिल साल्ट
जॉश हेजलवुड 
स्टीव स्मिथ