IPL Latest Updates: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए होने वाले ऑक्शन की तारीख और जगहें फाइनल कर ली है. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को दे दी है. बीसीसीआी के अनुसार लगातार दूसरी बार खिलाड़ियों की नीलामी विदेश में होने जा रही है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 254 और 25 नवंबर का दिन चुना है. वहीं इसकी लोकेशन के रूप में सऊदी अरब के जेद्दा को चुना है. आपको बता दें कि इस नीलामी में 1574 खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाई जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1165 हैं भारतीय
बीसीसीआई दे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पंजीकृत खिलाड़ियों में से 1165 भारतीय हैं. बाकी 409 विदेशी खिलाड़ी हैं. 409 विदेशी खिलाड़ियों में से 30 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी भी 30 शामिल हैं. इस बार के ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका के 91 और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के 76 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना पंजीकरण करवाया है. 


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टकराव
आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी-बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच से टकराएगी. आपको बता दें कि इस बार की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गया हुआ है. जहां उनकी 5 टेस्ट मैचों की बहुप्रतिक्षित सीरीज खेलेगा. इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. परिणामस्वरूप, नीलामी टेस्ट मैच के तीसरे और चौथे दिन के खेल के साथ टकराएगी.


204 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे
रिटेंशन लिस्ट बताने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर को सभी टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पुष्टि कर दी है. जिसके बाद नीलामी में सभी दस टीमें मिलकर 204 स्लॉट (70 विदेशी) भर सकेंगी. आपको बता दें कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी अपनी टीम के लिए अधिकतम 25 खिलाड़ी ही खरीद सकती है. तो वहीं कम से कम खिलाड़ियों की संख्या 18 होनी अनिवार्य है. 


सबसे बड़ा पर्स
इस बार की नीलामी में सबसे बड़ा पर्स पंजाब किंग्स के पास है. पंजाब ने सिर्फ दो भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसके बाद उसके पास अपनी टीम बनाने के लिए 110.5 करोड़ होंगे. तो वहीं सबसे कम पर्स राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे छोटा पर्स है. राजस्थान ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है. अब उनके पास केवल 41 करोड़ का पर्स होगा. 


कहां रुकेंगे फ्रेंचाइजी के मालिक
आईपीएल की नीलामी के लिए जेद्दा के अबादी अल जोहर एरिना को चुना गया है. इसके साथ ही सारी टीमों के मालिक और अधिकारियों को ठहरने के लिए होटल शांगरी-ला को बीसीसीआई की तरफ से अनुमति मिली है. आपको बता दें कि होटल शांगरी-ला नीलामी स्थल के पास है. 


किस देश से कितने खिलाड़ी
नीलामी में 48 भारतीय कैप्ड खिलाड़ियों के साथ 272 कैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपना नाम पंजीकृत करवाया है. नीलामी के लिए सबसे ज्यादा आवेदन दक्षिण अफ़्रीका से हैं. दक्षिण अफ्रीका के 91, ऑस्ट्रेलिया के 76, इंग्लैंड के 52, न्यूजीलैंड के 39, श्रीलंका के 29, अफगानिस्तान के 29 खिलाड़ी और वेस्टइंडीज के 33 खिलाड़ियों ने अपना नाम नीलामी में शामिल करवाया है. 


रिटेन खिलाड़ियों की सूची
-चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी
-दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल
-गुजरात टाइटंस: राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान
-कोलकाता नाइट राइडर्स: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह
-लखनऊ सुपर जायंट्स: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी
-मुंबई इंडियंस: जसप्रित बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा
-पंजाब किंग्स: शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह
-राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा
-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल
-सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड


टीम कितने रिटेन किए RTM उपलब्ध कितना खर्चा हुआ (करोड़ में) कितने पैसे बचे (करोड़ में) कितनी जगह बाकी कितने विदेशी खिलाड़ियों की जगह 
CSK 5 1 65 55 20 7
DC 4 2 47 73 21 7
GT 5 1 51 69 20 7
KKR 6 0 69 51 19 6
LSG 5 1 51 69 20 7
MI 5 1 75 45 20 8
PBKS 2 4 9.5 110.5 23 8
RCB 3 3 37 83 22 8
RR 6 0 79 41 19 7
SRH 5 1 75 45 29 5
कुल 46 14 558.5 641.5 204 70