IPL Auction 2024: कौन हैं SRH की मालकिन काव्या मारन, पॉलिटिकल फैमिली की गर्ल जो IPL ऑक्शन में छाई
IPL Auction 2024: ऑक्शनर मल्लिका सागर, सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन, पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा और मुंबई इंडियस की मालकिन नीता अंबानी आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन के दौरान शामिल रहीं.
IPL Auction 2024: आईपीएल के 17वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की मंडी मंगलवार को सज चुकी है. आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन दुबई के कोला कोला एरिना में आयोजित हुआ. इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब ऑक्शन का आयोजन भारत के बजाय विदेश में हुआ. बीसीसीआई ने 333 खिलाड़ियों के नाम नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया, जिनकी आईपीएल के ऑक्शन में बोली लग रही है. ऑक्शन के दौरान चार महिलाएं चर्चा में रहीं. इनमें ऑक्शनर मल्लिका सागर, सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन, पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा और मुंबई इंडियस की मालकिन नीता अंबानी शामिल हैं.
काव्या मारन
काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन हैं. उनका जन्म 6 अगस्त 1992 चेन्नई में हुआ था. 30 साल की काव्या सन ग्रुप (Sun Group) और आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काव्या ने चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज से बीकॉम किया है. इसके बाद न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है. वह भी आज आईपीएल ऑक्शन में दिखीं. नीलामी के दौरान काव्या मेन कोच और प्रबंधन के साथ सहयोग करते हुए अपने खिलाड़ी चुनती नजर आईं. काव्या मारन तब खुशी से चहक उठीं, जब उन्होंने हसरंगा को उनके बेस प्राइस यानी सिर्फ डेढ़ करोड़ रुपये में ही खरीद लिया. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के लिए दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है.
मल्लिका सागर
मल्लिका सागर (Mallika Sagar) आईपीएल इतिहास की पहली महिला ऑक्शनर हैं. उन्होंने हाल ही में वुमेंस प्रीमियर लीग में ऑक्शनर की भूमिका निभाई थी. WPL 2023 के सफल ऑक्शन के बाद इंडियन क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने मल्लिका सागर के काम की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने अपनी पढ़ाई फिलाडेल्फिया के ब्रायन मावर कॉलेज से आर्ट एंड हिस्ट्री की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद उन्होंने साल 2001 में ब्रिटिश ऑक्शन हाउस क्रिस्टीज से अपने करियर की शुरुआत की है. मल्लिका के पास बतौर ऑक्शनर करीब 23 साल का अनुभव है.
नीता अंबानी
नीता अंबानी पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस की मालकिन हैं. हर बार की तरह आज भी वह अपने टारगेट प्लेयर्स को खरीदने के बाद खुश नजर आईं. वह अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ ऑक्शन में पहुंची थी. बता दें कि नीता अंबानी आईपीएल ऑक्शन डे को कभी मिस नहीं करती हैं.
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स की को-ओनर हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 के लिए सबसे महंगे भारतीय प्लेय हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इस खरीददारी से प्रीति जिंटा काफी खुश नजर आईं. बता दें कि प्रीति जिंटा को आखिरी बार आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में देखा गया था.