Jaya Kishori: जया किशोरी ने यूं ही नहीं कही हैं ये बातें, अपनाते ही जीवन की मुश्किलें हो जाएंगी कम
Motivational speech of Jaya Kishori : लोकप्रिय कथावाचिका जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. उनकी कही बातें किसी के भी जीवन को बदलकर रख सकती है. भागवत कथा, नानी बाई का मायरा व नरसी की भात जैसी कई कथाएं जब जया किशोरी करती हैं तो उसके साथ कई सीख भी देती जाती हैं. जिसे अपनाकर व्यक्ति जीवन की मुश्किलों को कम कर सकता है.
Jaya Kishori: लोकप्रिय कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने कई कई बार ऐसी बातें कही हैं जिन्हें अगर कोई अपने जीवन में उतार ले तो उसके जीवन की परेशानियां पलभर में दूर हो सकती हैं. जया किशोरी की बातों को जीवन में उतारा गया तो व्यक्ति सकारात्मक ऊर्जा से भर सकता है और उसके सफलता के रास्ते खुल सकते हैं. आइए इस बारे में और विस्तार से जानते हैं.
सकारात्मकता का संचार
जया किशोरी जी ने एक बार कहा था कि यादि आप अपने समय का सम्मान करते हैं तो समय आपका सम्मान करेगा. समय बीत जाने पर अच्छे काम करने का भी कोई अर्थ नहीं है. आपको बता दें कि जया किशोरी कई-कई बार मोटिवेशनल स्पीच देकर लोगों के बीच सकारात्मकता का संचार करती रहती है.
अनुमान और अनुभव
जया किशोरी का उन लोगों के लिए भी कुछ कहना है जो परिस्थितियों से हार जाते हैं. वो कहती है कि आपसे नहीं होगा, इस बात आप पलटने की कोशिश करें. ठान लेने पर हर काम संभव है. उन्होंने कहा है कि व्यक्ति का अनुमान तो गलत हो सकता है पर व्यक्ति का अनुभव गलत नहीं हो सकता है. वो कहती हैं कि अनुमान हमारे मन की कल्पना है लेकिन हमारे जीवन की सीख हमारा अनुभव है.
लक्ष्य के लिए ईमानदार
जया किशोरी जी का कहना है कि मन के अंदर हौसला दुनिया जीतने का होना चाहिए. वो कहती हैं कि एक बार हार जाने से कोई फकीर नहीं बनता और न तो एक बार की जीत से सिकंदर बन जाता है. सफल होने के लिए आपका जीनियस होना आवश्यक नहीं, केवल लक्ष्य के लिए ईमानदार बने रहना होगा और कोशिश करते रहना होगा.
भगवान के आगे झुकना
जया किशोरी ने भगवान में आस्था रखने को लेकर कहा है कि खुद पर भरोसा रखें और भगवान पर भी. कर्म करने में कमी न रहने से खुद ब खुद नाम और पैसा आपके पास होगा. जो व्यक्ति भगवान के आगे झुक जाता है. उसे दुनिया के आगे झुकना नहीं होगा.
New Parliament Building: नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर लॉन्च होगा नया सिक्का, जानिए 35 ग्राम के इस 75 रुपये के सिक्के की क्या है खास बात
Road Accident In Basti : स्कूटी और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत से तीन लोगों की मौत, घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया
WATCH: गाजियाबाद के मशहूर मॉल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दिल्ली-नोएडा से आते थे हाई-प्रोफाइल लोग