Jaya Kishori: भगवान तो सर्वशक्तिमान होते हैं लेकिन अगर कोई ये कहे कि भगवान की भी कमजोरी है तो क्या आपको विश्वास होगा. भगवान को कोई हरा नहीं सकता है लेकिन जानीमानी कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी कहती हैं कि भगवान की भी एक कमजोरी है तो. दरअसल, इसे लेकर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसको 40 लाख से ज्यादा लोग ने देखा और 3 लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया. 

 

श्री राम चरितमानस का सुन्दरकाण्ड

वीडियो में जया किशोरी कह रही हैं कि भगवान की एक कमजोरी है और वो कमजोरी ये है कि भगवान अपने भक्त को रोते हुए देख ही नहीं सकते हैं. जया किशोरी श्री राम चरितमानस के सुन्दरकाण्ड में दिए गए एक चौपाई के जरिए समझाने की कोशिश करती हैं. इस चौपाई का अंश है - सनमुख होइ जीव मोहि जबहीं। जन्म कोटि अघ नासहिं तबहीं॥

 

जया किशोरी ने क्या समझाया? 

जया किशोरी ने समझाया कि भगवान कहते हैं कि भक्त यदि भगवान को बुलाता है और कहे कि - हे प्रभु, मैं आपका हूं और आप मेरे हो, ऐसा कहने पर भगवान भक्त पर कृपा करते हैं. व्यक्ति चाहे कितने ही पाप किए हुए हो प्रभु को अपना मान ले तो तुरंत ही परमात्मा से उसका संबंध स्थापित हो सकता है. उन्होंने आगे समझाया कि उस व्यक्ति के जन्मों के करोड़ों पापों को भगवान वहीं नष्ट करते हैं. यहां पर गौर करना होगा कि भगवान को पाने के लिए चौपाई के अंश में यज्ञ या पूजा की बात नहीं की गई, बस भगवान को अपना मान लेने भर से भगवान आपको स्वीकार लेते हैं. 

 

लोगों की प्रतिक्रिया

जया किशोरी का ये वीडियो बहुत वायरल हुआ जिसमें लोगों ने रिएक्ट भी किया. एक यूजर ने कहा कि 'यह कमजोरी नहीं, महा दया दृष्टि है. एक यूजर ने कहा- 'क्या बताऊं मैं निःशब्द हो गया हूं. यूजर ने लिखा कि आपकी बातें सीधा दिल में उतरती है. आपको बता दें कि जया किशोरी के ऐसे कई और वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं.